मुंबई

Dhamma Chakra Pravartan Din 2024: रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें रूट और टाइमिंग

Central Railway Special Trains : धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के लिए मुंबई और नागपुर के बीच रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

मुंबईOct 07, 2024 / 08:06 pm

Dinesh Dubey

Indian Railway:

धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस 2024 (Dhamma Chakra Pravartan Diwas 2024 celebrations) के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे (Central Railway) ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी।
जिसका विवरण इस प्रकार है-

1) एलटीटी-नागपुर अनारक्षित स्पेशल

01017 विशेष ट्रेन 11 अक्टूबर 2024 को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से 14.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ठहराव: ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, चंदूर, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, सिंदी और अजनी। इस ट्रेन में 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन सहित 18 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

2) नागपुर-एलटीटी स्पेशल

01018 विशेष ट्रेन 13 अक्टूबर 2024 को नागपुर से 00.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 19.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) मुंबई पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 8 शयनयान श्रेणी (4 आरक्षित और 4 अनारक्षित), 4 सेकंड सीटिंग चेयर कार, 1 जेनरेटर कार और 1 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन होगा।

3) नागपुर-एलटीटी स्पेशल

01218 विशेष ट्रेन 12 अक्टूबर 2024 को 22.05 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 14.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। 

इस ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी (5 आरक्षित और 5 अनारक्षित) और 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे, जिसमें 1 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन भी शामिल है।
रेलवे के मुताबिक, 01018 और 01218 स्पेशल ट्रेन का ठहराव सिंदी, सेवाग्राम (केवल 01218 के लिए), वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगाँव, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण और ठाणे होगा। इन स्पेशल ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग स्पेशल किराये पर शुरू हो गई है।

Hindi News / Mumbai / Dhamma Chakra Pravartan Din 2024: रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें रूट और टाइमिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.