मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य रेलवे नैरो-गेज सेक्शन नेरल से माथेरान के लिए मुंबई लोकल ट्रेन की तरह इंजन रहित मल्टी-यूनिट ट्रेनों के निर्माण के लिए मैन्युफैक्चरर के साथ बात कर रही है। बताया जा रहा है कि एक नए डिजाइन वाले डीजल-इलेक्ट्रिक पावर्ड मल्टीपल यूनिट (DEMU) टाइप सेल्फ-प्रोपेल्ड ट्रेन के लिए रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) के साथ बातचीत चल रही है।
यह भी पढ़ें
Matheran Hill Station: माथेरान में घोड़े की फिसलने से मौत, बाल-बाल बचा टूरिस्ट, जानें पूरा मामला
गौरतलब हो कि मिनी ट्रेन माथेरान में सैलानियों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है। माथेरान की बेहद लोकप्रिय मिनी ट्रेन दिवाली की छुट्टियों से पहले 22 अक्टूबर से पटरियों पर लौटी है। दरअसल 20 किलोमीटर लंबी यह नैरो गेज लाइन अगस्त 2019 में मानसून के दौरान भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई थी और तब से बंद थी। मध्य रेलवे के अनुसार, नेरल-माथेरान के बीच दैनिक दो डाउन ट्रेन सेवा और माथेरान-नेरल के बीच दो अप सेवा का परिचालन किया जा रहा है। नेरल माथेरान पर्वत की तलहटी में स्थित है जो मध्य रेलवे के उपनगरीय लोकल ट्रेन नेटवर्क से मुंबई से जुड़ा हुआ है।