मुंबई

Maha SSC HSC CBSE: कोरोना वायरस के चलते 10वीं, 12वीं समेत सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द…

महामारी ( COVID-2019 ) के बढ़ते प्रकोप के चलते महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ( Maharashtra State Board ) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Central Board of Secondary Education ) का निर्णय, कोरोना वायरस ( Corona Virus ): 10वीं ( SSC ), 12वीं ( HSC ) समेत सीबीएसई ( CBSE ) की बोर्ड परीक्षाएं रद्द…

मुंबईMar 18, 2020 / 11:38 pm

Rohit Tiwari

Maha SSC HSC CBSE: कोरोना वायरस के चलते 10वीं, 12वीं समेत सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द…

मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और सरकारों की ओर से लिए गए निर्णयों को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं समेत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जबकि 31 मार्च के बाद आगे की परीक्षाओं को रीशेड्यूल किए जाने की जानकारी बुधवार को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के ओर से दी गई।

Maha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल

 

10वीं में 17 लाख से अधिक छात्र…
बता दें कि राज्य भर के पूरे नागपुर औरंगाबाद मुंबई कोल्हापुर अमरावती नासिक समेत लातूर और कोकण के कुल 9 विभागों से करीब 17 लाख 65 हजार 898 छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जिनमें से 9 लाख 75 हजार 894 छात्र, जबकि 7 लाख 89 हजार 894 छात्राएं शामिल हैं। वहीं इस वर्ष कुल 4 हजार 979 केंद्रों पर आयोजित हो रही परीक्षाओं में 9 हजार 045 दिव्यांग छात्रों ने भी शिरकत की है।

Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

 

12वीं में 15 लाख से ज्यादा छात्र…
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा को भी निरस्त किया गया, जिसमें इस साल करीब 15 लाख 5 हजार 027 छात्रों ने परीक्षा में शिरकत की थी। वहीं राज्य भर में 3 हजार 036 सेंटरों पर एक हजार 919 दिव्यांग भी परीक्षा में शामिल हुए।

Maha HSC Board: 10वीं बोर्ड का पहला पेपर लीक, परीक्षा केंद्र पर मची उथल पुथल !

Hindi News / Mumbai / Maha SSC HSC CBSE: कोरोना वायरस के चलते 10वीं, 12वीं समेत सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.