मुंबई

रील बनाने के चक्कर में खाई में गिरी कार, लड़की की मौत, सामने आया हादसे का Video

Maharashtra Sulibhanjan Hills : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार 300 फुट ऊंची पहाड़ी से लुढ़क कर खाई में जा गिरी। हादसे में युवती की मौत हो गई।

मुंबईJun 18, 2024 / 11:29 am

Dinesh Dubey

Maharashtra News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया। जहां एक कार कथित तौर पर रील बनाने के दौरान 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में बैठी 23 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Nagpur: तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 2 की मौत, 7 गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर में एक पर्यटन स्थल पर यह हादसा हुआ। पीड़िता रील बनाने के लिए कार चला रही थी और उसका दोस्त मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इस दौरान कार को बैक करते समय लड़की ने नियंत्रण खो दिया और कार तेजी से पीछे जाने लगी। तब वीडियो बना रहा दोस्त लड़की को बार-बार क्लच दबाने के लिए कहता है, लेकिन तब तक गाड़ी खाई में गिर जाती है।
वायरल वीडियो मे 23 वर्षीय श्वेता सुरवासे (Shweta Deepak Surwase) ड्राइविंग सीट पर दिखाई दे रही हैं, जबकि उसका 25 वर्षीय दोस्त सूरज मुले (Suraj Sanjau Mule) वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हैं। दोनों दोस्त सोमवार दोपहर में औरंगाबाद से सुलीभंजन पहाड़ी (Sulibhanjan Hills) गए थे।
इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लड़की की जान चली गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News / Mumbai / रील बनाने के चक्कर में खाई में गिरी कार, लड़की की मौत, सामने आया हादसे का Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.