मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ‘द बर्निंग बस’ जिसने भी देखी वह दंग रह गया। पालघर जिले के चिंचपाडा में नेशनल हाईवे पर प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। चालक को जैसे ही बस में गड़बड़ी का आभास हुआ, उसने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसके तुरंत बाद सभी यात्री और बस का चालक बस से बाहर निकल गए।
देखते ही देखते बस में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। निजी बस अहमदाबाद से हैदराबाद की ओर जा रही थी। जब बस में आग लगी, तब बस में 16 यात्री और सहायक सहित 3 चालक मौजूद थे। लेकिन गनीमत रही कि समय रहते सभी बस से बाहर निकल गए और बड़ा हादसा होने से टल गया।
अधिकारी ने बताया कि यात्री बस में आग से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस भीषण आग में बस में सवार यात्रियों के सामान बस के साथ पूरी तरह से जल गए। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।