मुंबई

500 रुपए के लिए सगे भाई की हत्या, झगड़े के बाद घोंपा चाकू, महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली घटना

Maharashtra Crime : आरोपी की मां ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।

मुंबईJan 11, 2025 / 12:59 am

Dinesh Dubey

प्रतीकात्मक फोटो

Kalyan News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सगे भाई ने महज 500 रूपये के लिए विवाद होने पर अपने छोटे भाई की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया की 500 रुपये बिना पूछे लेने की वजह से दोनों भाईयों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद 32 वर्षीय आरोपी ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के पड़ोसी जिले के कल्याण में यह घटना मंगलवार को हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जांच में पता चला कि वारदात के समय सलीम नशे में था।
बाजारपेठ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक नसीम खान (27) ने अपने बड़े भाई से पूछे बगैर ही उसकी जेब से 500 रुपये निकाल लिए थे। इसको लेकर जब बड़े भाई सलीम शमीर खान (32) ने उससे जवाब तलब किया तो उनमें कहासुनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें

मानसिक बीमारी से जूझ रही मां ने 10 साल के बेटे से की दरिंदगी, तड़प-तड़पकर हुई मौत

कुछ ही देर में दोनों के बीच कहासुनी तीखी हो चली और आरोपी सलीम ने कथित रूप से चाकू से वार कर अपने छोटे भाई को लहूलुहान कर दिया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित और आरोपी की मां ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। बयान के आधार पर आरोपी सलीम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Mumbai / 500 रुपए के लिए सगे भाई की हत्या, झगड़े के बाद घोंपा चाकू, महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली घटना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.