href="https://www.patrika.com/mumbai-news/corona-876-patients-in-mumbai-9-killed-dharavi-and-worli-increase-5986671/" target="_blank" rel="noopener">Maha Corona: मुंबई में 876 मरीज, 9 की मौत, धारावी और वर्ली ने बढ़ाई सरकार और बीएमसी की चिंता
href="https://www.patrika.com/mumbai-news/good-news-this-gel-will-prove-to-be-lifesaving-for-covid-19-iitbomb-5986053/" target="_blank" rel="noopener">Maha Good News: कोविड 19 के लिए ‘संजीवनी’ साबित होगा यह GEL, आईआईटी बॉम्बे की पहल…
पुणे में 25 लोगों की मौत…
महामुंबई में शामिल ठाणे शहर और ग्रामीण को मिला कर 31 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। नवी मुंबई में 32, कल्याण-डोंबिवली में 34, उल्हासनगर में 1, मीरा भायंदर में 21, वसई-विरार में 12 और पनवेल में 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुंबई को शामिल कर ठाणे मंडल में 1148 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 77 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पुणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के 219 तो पिंपरी-चिंचवड में 22 मरीज हैं। पुणे में 25 लोगों की मौत हुई है।
Maha Corona: महाराष्ट्र में अब तक 72 की मौत, कोरोना वायरस से मुंबई में 45 मरे…
धारावी में 28 संक्रमित…
एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में शुक्रवार को छह लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से दो लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीग-ए-जमात के मरकज गए थे। धारावी में एक दर्जन से ज्यादा परिसर सील हैं। बीएमसी की ओर से धारावी में रहने वाले सभी लोगों की जांच कराने की तैयारी की जी रही है।
Maha Corona: कंटेनमेंट जोन में मुंबई के दो अस्पताल, भायखला-चिंचपोकली में कोरोना के 44 मरीज…
दादर में तीन नए मामले…
दादर में शुक्रवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। सुश्रूषा अस्पताल की दो नर्सें संक्रमित पाई गई हैं। साथ ही एक 80 साल के बुजुर्ग में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। दादर में अब तक कोरोना के छह मरीज मिल चुके हैं। सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल सील कर दिया गया है। नर्सों के संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
Maha Corona: महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 52 मौतें, 800 के पार पहुंचे मरीज!
शाजा मोरानी की रिपोर्ट निगेटिव…
फिल्म निर्माता करीम मोरानी की जुड़वा बेटियों में से शाजा मोरानी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मोरानी की दूसरी बेटी जोया अभी भी अस्पताल में हैं। उल्लेखनीय है कि करीम मोरानी भी संक्रमित हैं।
LockDown: महाराष्ट्र में इस वजह से तेजी से फैल रहा कोरोना, अब तक 45 की मौत
इम्पा की सहायता…
फिल्म निर्माताओं की सबसे पुरानी संस्था “इम्पा” ने जरूरतमंद सदस्यों को 3-3 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है। इसके अलावा प्रोडक्शन एसोसिएशन और आर्ट डायरेक्टर एसोसिएशन ने भी अपने पास मौजूद फंड से सदस्यों की मदद की है। प्रोडक्शन एसोसिएशन ने राशन का वितरिता किया।