मुंबई

एंटीलिया विस्फोटक मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मी रियाजुद्दीन काजी को मिली बेल, NIA ने लगाये थे गंभीर आरोप

Bombay High Court Grants Bail to Riyazuddin Qazi in Antilia Case: रियाजुद्दीन काजी मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की हत्या मामले में भी आरोपी है। आरोप है कि उसने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waze) के साथ मिलकर सबूतों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी।

मुंबईDec 23, 2022 / 01:04 pm

Dinesh Dubey

एंटीलिया मामले में रियाजुद्दीन काजी को मिली जमानत

बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के आवास ‘एंटीलिया’ (Antilia Case) के पास वाहन में विस्फोटक मिलने के मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मी रियाजुद्दीन काजी (Riyazuddin Qazi) को जमानत दे दी है। रियाजुद्दीन काजी मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की हत्या मामले में भी आरोपी है। आरोप है कि उसने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waze) के साथ मिलकर सबूतों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी। रियाजुद्दीन को पिछले साल एनआईए ने गिरफ्तार किया था।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी रियाजुद्दीन काजी को 25,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। साथ ही कोर्ट ने रियाजुद्दीन के देश छोड़कर जाने पर रोक लगाते हुए उसे अपना पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश दिया है। इसके अलावा रियाजुद्दीन को प्रत्येक शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कार्यालय में उपस्थित होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

आफताब की तरह आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट…, नितेश राणे ने किया सनसनीखेज दावा

इससे पहले मुंबई की एक विशेष अदालत ने बर्खास्त पुलिसकर्मी रियाजुद्दीन काजी को जमानत देने से इनकार कर दिया था। एनआईए ने रियाजुद्दीन को पिछले साल मुकेश अंबानी के आवास के पास एक स्कॉर्पियो में विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन की हत्या में कथित भूमिका के मामले में गिरफ्तार किया था।
आरोपी पुलिसकर्मी सचिन वाजे के साथ काम करने वाले काजी को अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की छड़ें मिलने के दौरान मुंबई अपराध शाखा की एक इकाई में तैनात किया गया था। पिछले साल 13 मार्च को वाजे की गिरफ्तारी के बाद मामले में काजी की भूमिका सामने आई थी। काजी पर मामले से जुड़े साक्ष्यों को नष्ट करने का आरोप है।
काजी और वाजे के अलावा मामले के अन्य आरोपियों में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा और पूर्व पुलिस कर्मी विनायक शिंदे तथा सुनील माने शामिल हैं।

दक्षिण मुंबई में अंबानी के घर के बाहर पिछले साल 25 फरवरी को स्कॉर्पियो में विस्फोटक सामग्री मिली थी। हिरेन ने तब दावा किया था कि वह उसकी गाड़ी है और चोरी हो गयी थी। कुछ दिन बाद 5 मार्च को हिरेन का शव ठाणे क्रीक (Thane Creek) में बरामद हुआ था।

Hindi News / Mumbai / एंटीलिया विस्फोटक मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मी रियाजुद्दीन काजी को मिली बेल, NIA ने लगाये थे गंभीर आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.