मुंबई

महाराष्ट्र: शिवसेना एमएलए लता सोनवणे को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खतरे में पड़ी विधायकी; जानें क्या है मामला

शिवसेना विधायक लता सोनवणे को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जातवैधता प्रमाणपत्र याचिका को खारिज कर दिया है। ऐसे में लता की विधायकी भी खतरे में पड़ गई है।

मुंबईJun 13, 2022 / 01:40 pm

Subhash Yadav

Bombay High Court

मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपडा विधानसभा सीट से शिवसेना विधायक लता सोनवणे को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। बताना चाहते हैं कि औरंगाबाद बेंच ने जातिवैधता प्रमाणपत्र को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि लता के खिलाफ कोई आपराधिक एक्शन न लिया जाएगा। ऐसे में अब शिवसेना विधायक की विधायकी खतरे में पड़ गई है।
ज्ञात हो कि शिवसेना विधायक लता सोनवणे द्वारा दिए गए टोकरे कोली जात प्रमाणपत्र को अनुसूचित जमाती के जांच समिति ने रद्द किया था। इस समिति ने 6 नवंबर 2020 को लता का प्रमाणपत्र रद्द किया था। समिति ने कहा था कि विधायक द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रमाणपत्र सही नहीं है। साथ ही कहा कि लता ने विधायक के तौर पर जो लाभ लिए हैं उसकी जांच कर एक्शन लिया जाए। जिसके बाद लता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ऐसे में अब उनकी याचिका खारिज होने के बाद विधायकी खतरे में पड़ गई है।
यह भी पढ़ें

Rajya Sabha Election: शिवसेना विधायक सुहास कांदे ने चुनाव आयोग के फैसले को कोर्ट में दी चुनौती, EC ने वोट को किया था अमान्य घोषित

गौर हो कि शिवसेना विधायक लता सोनवणे के जाति प्रमाणपत्र को लेकर चोपडे विधानसभा के पूर्व विधायक जगदीश वलवी और अर्जुनसिंग दिवानसिंग वसावे ने शिकायत की थी। उन्होंने लता द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र अवैध है यह कहते हुए नंदुरबार में जाति की जांच करने वाली समिति के पास शिकायत की थी। जिसके बाद समिति ने जांच की और उसे अवैध घोषित कर दिया। समिति के इस फैसले के बाद शिवसेना विधायक लता सोनवणे ने बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच का रुख किया। दरअसल इस पूरे मामले की जांच के दौरान लता यह सिद्ध नहीं कर पाई कि वे टोकरे कोली जाति से ताल्लुक रखती हैं।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: शिवसेना एमएलए लता सोनवणे को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खतरे में पड़ी विधायकी; जानें क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.