यह भी पढ़ें छोटा शकील का खेल खत्म! मुंबई में चलाता था ट्रैवल एजेंसी, ऐसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का राइट हैंड
जानकारी के मुताबिक, पुणे और सोलापुर जिले के बीच उजनी बांध में कुगांव (तालुका- करमाला) से कलाशी (तालुका- इंदापुर) के बीच एक यात्री नाव पलट गई। इस दुर्घटना में छह लोग डूब गए, जिनमें एक पति-पत्नी और उनके दो बच्चे और दो अन्य लोग शामिल हैं। इस हादसे में एक युवक तैरकर बाहर आ गया और अन्य को घटना के बारे में जानकारी दी। इस वजह से हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार (21 मई) शाम करीब पांच बजे भीमा नदी के तल पर हुआ। तेज तूफान के कारण बांध में नाव पलट गयी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इलाके में आंधी के साथ बारिश हो रही थी। डूबने वालों में एक महिला, तीन पुरुष और दो बच्चे हैं। जबकि इस नाव में सवार एक पुलिस उपनिरीक्षक ने तैरकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें खोज और बचाव कार्यों के लिए तैनात हैं।