मुंबई

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, पुणे के उजनी डैम में पलटी नाव, दो बच्चों समेत 6 की मौत!

Pune Boat Sinks : बांध में डूबने वालों में एक महिला, तीन पुरुष और दो बच्चे हैं। इस नाव में सवार एक पुलिस उपनिरीक्षक ने तैरकर अपनी जान बचाई।

मुंबईMay 22, 2024 / 10:10 am

Dinesh Dubey

Boat capsized in Ujani Dam Pune : महाराष्ट्र के पुणे जिले में दुखद हादसा हुआ है। जिले के इंदापुर तहसील के नजदीक कलाशी गांव के पास उजनी बांध (Ujani dam) के पानी में मंगलवार शाम एक नाव पलट गई। घटना में दो बच्चों समेत 6 लोगों के डूबकर मरने की आशंका हैं। पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात किया गया है और तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें

छोटा शकील का खेल खत्म! मुंबई में चलाता था ट्रैवल एजेंसी, ऐसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का राइट हैंड

जानकारी के मुताबिक, पुणे और सोलापुर जिले के बीच उजनी बांध में कुगांव (तालुका- करमाला) से कलाशी (तालुका- इंदापुर) के बीच एक यात्री नाव पलट गई। इस दुर्घटना में छह लोग डूब गए, जिनमें एक पति-पत्नी और उनके दो बच्चे और दो अन्य लोग शामिल हैं। इस हादसे में एक युवक तैरकर बाहर आ गया और अन्य को घटना के बारे में जानकारी दी।

इस वजह से हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार (21 मई) शाम करीब पांच बजे भीमा नदी के तल पर हुआ। तेज तूफान के कारण बांध में नाव पलट गयी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इलाके में आंधी के साथ बारिश हो रही थी। डूबने वालों में एक महिला, तीन पुरुष और दो बच्चे हैं। जबकि इस नाव में सवार एक पुलिस उपनिरीक्षक ने तैरकर अपनी जान बचाई।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें खोज और बचाव कार्यों के लिए तैनात हैं।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, पुणे के उजनी डैम में पलटी नाव, दो बच्चों समेत 6 की मौत!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.