मुंबई

Mumbai Madh Studio: मढ स्टूडियो में तुरंत बंद करें शूटिंग का काम वरना… BMC ने जारी किया नोटिस

Mumbai Madh Studio Scam: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि पर्यावरण विभाग ने छह महीने के लिए मढ में फिल्म के सेट के निर्माण की अनुमति दी थी। लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता असलम शेख के आशीर्वाद से यहां एक हजार करोड़ के स्टूडियो तैयार किये गए।

मुंबईAug 26, 2022 / 09:37 pm

Dinesh Dubey

बीएमसी ने खराब प्लानिंग, बिना टेंडर के सौंपे काम: CAG

Madh Studio Scam News: मुंबई की बृहत मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने आज (26 अगस्त) एक नोटिस जारी कर मलाड के मढ स्टूडियो (Madh Studio) में शूटिंग समेत अन्य सभी उपयोग को तुरंत रोकने के लिए कहा है। मुंबई नगर निगम (BMC) ने ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। यह नोटिस बीएमसी ने मढ के स्टूडियो मालिक को दिया है।
हाल ही में मढ स्टूडियो घोटाला को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे असलम शेख (Aslam Shaikh) पर गंभीर आरोप लगाये है। किरीट सोमैया का दावा है कि मढ स्टूडियो घोटाला (Madh Studio Scam) 1000 करोड़ का है। इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के बड़े नेता शामिल है।
यह भी पढ़ें

Sangli: गन्ने के खेत में किसान ने उगाये गांजे के 400 पेड़, तरीका देख छापेमारी करने आए अफसरों के भी उड़े होश

नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मढ स्टूडियो में शूटिंग बंद कर दी जाए और इस स्टूडियो का अन्य कामों के लिए भी इस्तेमाल तुरंत बंद किया जाना चाहिए। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि उसके निर्देश का पालन नहीं किया गया तो नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि पर्यावरण विभाग ने छह महीने के लिए मढ में फिल्म के सेट के निर्माण की अनुमति दी थी। लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता असलम शेख के आशीर्वाद से यहां एक हजार करोड़ के स्टूडियो तैयार कर लिए गए।
सोमैया का दावा है कि यहां फिल्म स्टूडियो कांग्रेस विधायक असलम शेख और भाटिया स्टूडियो के बीच पार्टनरशिप में तैयार की गई। इस संबंध में किरीट सोमैया ने मंगलवार (23 अगस्त) को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA) में मंत्री रहे असलम शेख पर 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है।
किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि असलम शेख ने मुंबई के मढ मार्वे में सीआरजेड भूमि पर एक अनधिकृत स्टूडियो के निर्माण की अनुमति दी थी। जिसमें एक हजार करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है। इस बीच आज बीजेपी नेता किरीट सोमैया और बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक अतुल भाटखलकर मढ स्टूडियो का निरीक्षण करने गए थे।
बता दें कि जिस समय यह कथित घोटाला हुआ तब उद्धव ठाकरे के बेटे व शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन पर्यावरण मंत्री थे। इन सब वजहों से बीएमसी चुनाव से पहले इस संबंध में मुंबई नगर निगम के नोटिस से सूबे की सियासत गर्माने की पूरी संभावना है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai Madh Studio: मढ स्टूडियो में तुरंत बंद करें शूटिंग का काम वरना… BMC ने जारी किया नोटिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.