महाराष्ट्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अलग ही सियासी तस्वीरें देखने को मिली हैं। सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस खुद कई दही हांडी कार्यक्रमों में पहुंचे थे। मुंबई में दही हांडी एक अलग अंदाज में ही मनाई जाती है। इसी कड़ी में खबर है कि मुंबई में भाजपा ने 370 दही हांडी उत्सव आयोजित किये थे। जश्न से जुड़े हर पोस्टर पर पीएम मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की तस्वीरें दिखाई दी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई में बीएमसी चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें
शराब पीकर क्लास में आया टीचर और कर दी ये हरकत, देखें अमरावती के शराबी शिक्षक का वीडियो
मानसून के बाद बीएमसी के 227 वार्डो में चुनाव कराए जा सकते हैं। हालांकि देश की सबसे अमीर महानगर पालिका पर तीन दशक से शिवसेना का कब्जा रहा है। ऐसे में एकनाथ शिंदे के बगावत और सूबे में भाजपा की सरकार में वापसी के बाद बदलाव होगा या नहीं इस पर सभी की निगाहें हैं। ऐसे में बीएमसी चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने लोगों को साधने की खास योजना बनाई हुई है। गौर हो कि मुंबई और ठाणे हमेशा से ही शिवसेना का गढ़ रहा है। लेकिन अब मुंबई और ठाणे के अधिकतर विधायक अब सीएम एकनाथ शिंदे के साथ हैं। ऐसे में चुनाव में कौन किसपर भारी पड़ता है यह देखने वाली बात होगी।
वहीं इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे जन्माष्टमी के मौके पर ठाणे के तेम्बी नाका में दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला। दही हांडी कार्यक्रम में शिंदे ने कहा कि आप हमने डेढ़ महीने पहले एक बहुत मजबूत दही हांडी को तोड़ा था। ये बहुत कठिन, ऊंची थी और इसे तोड़ने के लिए हमें 50 मजबूत परतें लगानी पड़ीं, लेकिन हम कामयाब रहे।