scriptमहाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर फंसा पेच, अमित शाह ने संभाला मोर्चा, देर रात शिंदे-पवार के साथ की बैठक | BJP Shiv Sena NCP seat sharing Amit Shah late night meeting with Eknath Shinde Ajit Pawar in Mumbai | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर फंसा पेच, अमित शाह ने संभाला मोर्चा, देर रात शिंदे-पवार के साथ की बैठक

Lok Sabha Elections 2024 : एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

मुंबईMar 06, 2024 / 12:49 pm

Dinesh Dubey

amit_shah.jpg

अमित शाह

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। लेकिन, महाराष्ट्र की 48 सीटों में से किसी भी सीट के लिए कोई नाम नहीं था। इससे स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर पेच फंसा हुआ है। खबर है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीती रात मुंबई में अहम बैठक की।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार देर रात मुंबई में बीजेपी के सहयोगी दलों एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ बैठक की। इस दौरान राज्य में सीट बंटवारे पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें

BJP की टेंशन बढ़ी, महाराष्ट्र में NCP की 16, शिवसेना की 22 सीटों पर नजर, अमित शाह निकालेंगे तोड़

अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं। मुंबई आने से पहले उन्होंने अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजी नगर में बैठकें और रैलियां कीं। उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ‘महायुति’ के सहयोगी दल- बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने पर जोर दे रही हैं।
शाह मंगलवार रात करीब 10.15 बजे मुंबई में मालाबार हिल स्थित सरकारी गेस्ट हाउस ‘सह्याद्री’ पहुंचे। बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 30 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि शिवसेना 20 से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है। शिवसेना का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उसने जितनी सीटें लड़ी थी, उतनी फिर उसे मिले। इसके अलावा अजित दादा की एनसीपी 12 सीटों पर दावा कर रही है।
इसलिए सीट बंटवारें पर आम सहमति बनाने के लिए अमित शाह ने शिवसेना और एनसीपी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की। बताया जा रहा है कि महायुति सीट-बंटवारे समझौते की घोषणा जल्द कर सकती है। दरअसल, बीजेपी इसी हफ्ते लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर फंसा पेच, अमित शाह ने संभाला मोर्चा, देर रात शिंदे-पवार के साथ की बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो