बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार देर रात मुंबई में बीजेपी के सहयोगी दलों एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ बैठक की। इस दौरान राज्य में सीट बंटवारे पर चर्चा की गई।
अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं। मुंबई आने से पहले उन्होंने अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजी नगर में बैठकें और रैलियां कीं। उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ‘महायुति’ के सहयोगी दल- बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने पर जोर दे रही हैं।
शाह मंगलवार रात करीब 10.15 बजे मुंबई में मालाबार हिल स्थित सरकारी गेस्ट हाउस ‘सह्याद्री’ पहुंचे। बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 30 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि शिवसेना 20 से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है। शिवसेना का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उसने जितनी सीटें लड़ी थी, उतनी फिर उसे मिले। इसके अलावा अजित दादा की एनसीपी 12 सीटों पर दावा कर रही है।
इसलिए सीट बंटवारें पर आम सहमति बनाने के लिए अमित शाह ने शिवसेना और एनसीपी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की। बताया जा रहा है कि महायुति सीट-बंटवारे समझौते की घोषणा जल्द कर सकती है। दरअसल, बीजेपी इसी हफ्ते लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है।