यह भी पढ़ें
Maharashtra Election: टिकट कटने से बागी हुए नेता! BJP के गोपाल शेट्टी के बाद मीरा भयंदर से गीता जैन लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि विधानसभा चुनाव से पहले बागियों को मना लिया जाएगा। अपने गृह नगर नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, टिकट बंटवारे से असंतुष्ट होकर बीजेपी के खिलाफ बगावत करने वाले टिकट के दावेदारों को पार्टी के हित में काम करने के लिए मनाया जाएगा। यह भी पढ़ें
Maharashtra Election: खाना छोड़ा…रो-रोकर बुरा हाल, टिकट कटने से दुखी शिवसेना विधायक लापता!
मुंबई में पार्टी के बागियों के साथ बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई की बैठक के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘वे भी हमारे अपने लोग हैं और उन्हें समझाना हमारा कर्तव्य है। उनसे बात करके उन्हें मनाना हमारी जिम्मेदारी है। कई बार टिकट को लेकर नाराजगी होती है, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम सभी को समझाने में सफल होंगे।’’ बता दें कि देवेंद्र फडणवीस 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे हैं।