बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने एकनाथ शिंदे के प्रेस कांफ्रेंस के बाद बुधवार को पत्रकारों से बात की। बीजेपी नेता बावनकुले ने कहा, ‘‘मैं महायुति के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने आज मुख्यमंत्री पद पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण रुख अपनाया है। मुझे उन पर गर्व है।“
बीजेपी नेता ने महाराष्ट्र की प्रगति के प्रति कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे की प्रतिबद्धता की भी तारीफ की। बावनकुले ने कहा, उन्होंने (शिंदे) महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए बहुत काम किए है। उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत अच्छा काम किया। मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने डबल इंजन सरकार की असली ताकत का प्रदर्शन किया। उन्होंने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को छोड़कर राज्य के विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सहयोगी के तौर पर जो भी मांगा, उन्होंने हमारी मांगों को स्वीकार किया और हमारी उम्मीदों का सम्मान किया।’’
यह भी पढ़ें
फडणवीस के CM बनने का रास्ता साफ! शिंदे बोले- PM मोदी, अमित शाह जो फैसला लेंगे वो मंजूर
बावनकुले ने कहा, “…मैं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं। आज, उन्होंने सभी संदेह दूर कर दिए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि महाराष्ट्र में सीएम पद के संबंध में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा वो सभी को मान्य होगा… उन्होंने यह भूमिका महाराष्ट्र के हित में ली है…एकनाथ शिंदे और महायुति पर कई लोगों ने सवाल उठाए, झूठ फैलाया, लेकिन आज उन्होंने महायुति एनडीए को मजबूत करने की भूमिका निभाई…मैं महाराष्ट्र की जनता और बीजेपी की ओर से एकनाथ शिंदे जी का आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं।“ बता दें कि महाराष्ट्र के अगले सीएम का नाम तय करने के लिए गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह के साथ महायुति के टॉप नेताओं की अहम बैठक होगी। इसमें शिंदे के अलावा देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में महाराष्ट्र के नए सीएम की घोषणा हो जाएगी।