महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म होने के साथ ही यह बात सामने आई है कि बीजेपी और कांग्रेस ने सबसे अधिक विधायकों का टिकट काटा है। जहां बीजेपी ने अपने आठ विधायकों के टिकट काटे हैं तो वहीँ, कांग्रेस ने पांच विधायकों को फिर से मौका नहीं दिया।
इसके अलाबा, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शरद पवार की एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने दो-दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। वहीँ, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने दो मौजूदा विधायकों को छोड़कर अपने सभी विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है।
दिलचस्प बात यह है कि कुछ सीटों पर एक ही दल के कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार? विधानसभा में किसकी कितनी ताकत?
बीजेपी-
बीजेपी ने मुंबई के बोरीवली से मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को टिकट दिया है। जबकि टिकट से वंचित अन्य मौजूदा बीजेपी विधायकों में अरनी से संदीप धुर्वे और उमरखेड से नामदेव हैं, जिनकी जगह राजू तोड़सम और किसन वानखेड़े को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने आर्वी से दादा केंचे और नागपुर (मध्य) से विकास कुंभारे की जगह क्रमशः सुमित वानखेड़े और प्रवीण दटके को टिकट दिया है। वानखेड़े पहले बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सहायक के रूप में काम कर चुके हैं, जबकि दटके पार्टी के मौजूदा विधान पार्षद हैं।
वहीँ, चिंचवड से बीजेपी ने अश्विनी जगताप की जगह उनके देवर शंकर जगताप को टिकट दिया है। पार्टी ने कल्याण (पूर्व) से जेल में बंद विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को भी टिकट दिया है। गायकवाड़ पर कथित तौर पर पुलिस स्टेशन के अंदर प्रतिद्वंद्वी शिवसेना नेता पर गोली चलाने का आरोप है। वाशिम से चार बार के विजेता लखन मलिक की जगह श्याम खोड़े को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें
प्रत्याशी बनाया, लेकिन नहीं दिया एबी फॉर्म! कांग्रेस नेता के साथ ‘खेला’, अब भिड़ेंगे MVA के तीनों दलों के नेता
कांग्रेस-
कांग्रेस ने अपने पांच मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। हेमंत ओगले श्रीरामपुर से चुनाव लड़ेंगे, जहां वह लहू कनाडे की जगह लेंगे, जबकि पूर्व जिला परिषद अधिकारी राजकुमार पुरम आमगांव में सहसराम कोरोटे की जगह चुनाव लड़ेंगे। वहीँ, शिरीष चौधरी दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि उनके बेटे धनंजय रावेर सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने अमरावती और इगतपुरी सीट से सुलभा खोडके और हीरामन खोसकर को पार्टी-विरोधी गतिविधियों के कारण हटा दिया है, दोनों को अब अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से मौका मिल गया है। जबकि सुनील देशमुख अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से और लैकीभाऊ जाधव इगतपुरी से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाये गए है।