scriptBJP सांसद ससुर के विजय रथ को रोकेगी बहू, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, रेप-मारपीट का लगाया आरोप | BJP MP Ramdas Tadas Vs daughter-in-law Pooja Tadas in Wardha Lok Sabha Elections 2024 | Patrika News
मुंबई

BJP सांसद ससुर के विजय रथ को रोकेगी बहू, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, रेप-मारपीट का लगाया आरोप

Lok Sabha Elections 2024: बहू ने अपने ससुर के खिलाफ वर्धा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

मुंबईApr 12, 2024 / 01:36 pm

Dinesh Dubey

ramdas_tadas_pm_modi.jpg
लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के वर्धा से बीजेपी सांसद रामदास तडस की मुश्किलें बढ़ गई है। लगातार दो बार विरोधियों को मात देकर संसद पहुंचने वाले बीजेपी नेता को अब उनकी खुद की बहू पूजा तडस लोकसभा चुनाव में चुनौती देगी। पूजा तडस ने ससुर समेत पूरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाये है और वर्धा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

ससुर की जीत की हैट्रिक रोकने उतरी बहू

बीजेपी नेता की बहू पूजा पंकज शेंद्रे तडस ने गुरुवार को अपने 17 महीने के बेटे के साथ शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की उपनेता सुषमा अंधारे के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने तडस परिवार पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें

BJP को समर्थन देकर राज ठाकरे ने की बड़ी गलती? मनसे में मची भगदड़, दनादन साथ छोड़ रहे नेता


ससुर, पति पर लगाये गंभीर आरोप

पूजा तडस ने दावा किया कि करीब तीन साल पहले उनके पति पंकज रामदास तडस को रेप मामले से बचाने के लिए उन्‍हें शादी के लिए मजबूर किया गया। तब से उन्हें यातना दी जा रही है और दुर्दशा हो रही है। उन्होंने लोहे की छड़ से पीटने और घर से निकालने का भी आरोप लगाया।

‘PM मोदी दिलाये न्याय’

पत्रकारों से बात करते हुए पूजा तडस ने कहा, पीएम मोदी 20 अप्रैल को चुनाव प्रचार के लिए वर्धा आ रहे हैं। मैं उनसे मिलकर देश की बेटी के तौर पर न्याय की गुहार लगाना चाहूंगी। मुझे तडस परिवार में एक फ्लैट तक ही सीमित रखा गया था और शारीरिक रूप से एक वस्तु की तरह इस्तेमाल किया जाता था। जब मैंने बेटे को जन्म दिया तो ससुर और पति ने उसे अस्वीकार कर दिया। बच्चे का पितृत्व साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा गया।
पूजा तडस ने कहा, “मैं इस तरह के दुर्व्यवहार, अपने बच्चे के डीएनए टेस्ट के नाम पर अपमान और अन्य प्रकार के उत्पीड़न से गुजर रही हूं… अगर एक सांसद के रूप में रामदास तडस अपनी ही बहू को न्याय नहीं दे सकते, तो समाज के लोगों के लिए वह क्या करेंगे? मैं चाहती हूं कि मेरी मदद के लिए प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप हो।”

बीजेपी सांसद ने आरोपों को नाकारा

हालांकि, बीजेपी सांसद रामदास तडस ने बहू के सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, बेटे पंकज और उसकी पत्‍नी पूजा के साथ उनका कोई संबंध नहीं है, वे मेरे साथ नहीं रहते है। उन्होंने मुझे बताए बिना शादी की थी।
उन्होंने कहा, मेरे बेटे की शादी का मुद्दा बहुत पुराना है, लेकिन विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में सियासी फायदे के लिए इसे अब जानबूझकर उठा रहे है। यह मेरी छवि खराब करने के लिए विपक्षी दलों की साजिश है।
लेकिन पूजा तडस ने ससुर के दावे को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि अगर वह अपने बेटे पंकज से संबंध नहीं रखते है तो वह अभी भी उनके घर में कैसे रह रहे हैं। जबकि मुझे छोटे बच्‍चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया।

बेटा बोला- विपक्षी दलों की साजिश है

बीजेपी सांसद के बेटे पंकज तडस ने दावा किया कि उन्हें इस मामले में हनी-ट्रैप में फंसाया गया था और इससे जुड़ा आधा दर्जन मामला पुलिस और कोर्ट में लंबित हैं। जिसमें तलाक का मामला भी शामिल है। पंकज ने आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक पहले उनके पिता को बदनाम करने के लिए विरोधी यह कर रहे है। ऐसे ही 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भी किया गया था।
गौरतलब हो कि सांसद रामदास तडस बीजेपी के टिकट पर वर्धा से जीत की हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार में दमखम के साथ जुटे हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले उनकी बहू द्वारा लगाए गए आरोप उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

Hindi News / Mumbai / BJP सांसद ससुर के विजय रथ को रोकेगी बहू, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, रेप-मारपीट का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.