आतंकी कसाब की पहचान करने वाले श्रीवर्धनकर का उपचार खर्च उठाएगी बीजेपी
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मुंबई . मुंबई में इस समय कोरोना को लेकर हाहाकार मचा है | लोगों ने खुद को अपने-अपने घरों कैद कर रखा है | लेकिन आग्रीपाड़ा इलाके में मुंबई पर 26 /11 हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब की पहचान करने वाले हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर लावारिस हालत में मिलने के बाद उनका उपचार अब कल्याण के आयुष अस्पताल में चल रहा है | ऐसे में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें दस लाख रुपए का मदद भाजपा के तरफ से किया है |
26 / 11 को अजमल कसाब सहित अन्य आतंकियों ने समुंद्रीय मार्ग से आकर मुंबई पर हमला किया था | उस समय हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर का सामना मुंबई पुलिस क्लब के पास अजमल कसाब और उसके साथी अबू इस्माइल से हुआ था | हरिश्चंद्र ने अबू इस्माइल को अपने बैग से मार-पीटकर रोकने का प्रयास किया था जिससे गुस्साए अबू इस्माइल ने उन्हें गोली मार दी थी | हरिश्चंद्र के हाथ में दो गोली लगी थी | बाद में जब अजमल कसाब पकड़ा गया तो उसकी पहचान हरिश्चंद्र ने ही की, लेकिन आज उनकी हालत बद से बदतर बनी हुई है |
पिछले सप्ताह आग्रीपाड़ा में मिले थे लावारिस मुंबई के आग्रीपाड़ा इलाके में पिछले सप्ताह हरिश्चंद्र एक दुकान के पास एक वृद्ध लावारिस हालत में पड़े हुए थे | दुकानदार डीन डिसूजा को उस बुजुर्ग पर दया आ गई | उसने बुजुर्ग को ले जाकर भोजन कराया | तब पता चला कि वह आतंकी अजमल कसाब की पहचान करने वाले हरिश्चंद्र श्रवर्धनकर हैं |
परिजनों ने हरिश्चंद्र को घर में रखने से किया था मना डीन डिसूजा ने तुरंत इसकी जानकारी आग्रीपाड़ा पुलिस को दी | पुलिस ने हरिश्चंद्र के परिवार के लोगों को संपर्क किया | लेकिन परिजनों का आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के कारण हरिश्चंद्र को घर में रखने से मना कर दिया | इस तरह आतंकियों से दो-दो हाथ करने वाले हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर उम्र के इस पड़ाव पर अपनों से और अपनी बढ़ती उम्र से हार चुके हैं | जिसके बाद पुलिस ने हरिश्चंद्र का स्वास्थ ख़राब होने के कारण उपचार के लिए कल्याण के आयुष अस्पताल में भर्ती कराया |
भाजपा के तरफ से किया गया मदद इस की जानकारी होने के बाद भाजपा के तरफ से मदद का हाथ बढ़ाया गया है | सोमवार को विरोधी पक्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल जाकर हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर से मुलाकात किया | इस दौरान उन्हें दस लाख रुपए की सहायता दी | इसके साथ ही उनके पुरे उपचार की जिम्मेदारी बीजेपी के तरफ से की जाने वाली है |
Hindi News / Mumbai / आतंकी कसाब की पहचान करने वाले श्रीवर्धनकर का उपचार खर्च उठाएगी बीजेपी