scriptआतंकी कसाब की पहचान करने वाले श्रीवर्धनकर का उपचार खर्च उठाएगी बीजेपी | bjp help shreevardhankar who ndentifying ajmal kasab | Patrika News
मुंबई

आतंकी कसाब की पहचान करने वाले श्रीवर्धनकर का उपचार खर्च उठाएगी बीजेपी

फडणवीस ने की दस लाख की मदद
मुंबई हमले में पीठ पर खाई थीं दो गोलियां
कसाब के साथी आतंकी अबू इस्माइल को बैग से मारा था

मुंबईMay 12, 2020 / 02:32 am

Nagmani Pandey

आतंकी कसाब की पहचान करने वाले श्रीवर्धनकर का उपचार खर्च उठाएगी बीजेपी

आतंकी कसाब की पहचान करने वाले श्रीवर्धनकर का उपचार खर्च उठाएगी बीजेपी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई . मुंबई में इस समय कोरोना को लेकर हाहाकार मचा है | लोगों ने खुद को अपने-अपने घरों कैद कर रखा है | लेकिन आग्रीपाड़ा इलाके में मुंबई पर 26 /11 हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब की पहचान करने वाले हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर लावारिस हालत में मिलने के बाद उनका उपचार अब कल्याण के आयुष अस्पताल में चल रहा है | ऐसे में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें दस लाख रुपए का मदद भाजपा के तरफ से किया है |
26 / 11 को अजमल कसाब सहित अन्य आतंकियों ने समुंद्रीय मार्ग से आकर मुंबई पर हमला किया था | उस समय हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर का सामना मुंबई पुलिस क्लब के पास अजमल कसाब और उसके साथी अबू इस्माइल से हुआ था | हरिश्चंद्र ने अबू इस्माइल को अपने बैग से मार-पीटकर रोकने का प्रयास किया था जिससे गुस्साए अबू इस्माइल ने उन्हें गोली मार दी थी | हरिश्चंद्र के हाथ में दो गोली लगी थी | बाद में जब अजमल कसाब पकड़ा गया तो उसकी पहचान हरिश्चंद्र ने ही की, लेकिन आज उनकी हालत बद से बदतर बनी हुई है |
पिछले सप्ताह आग्रीपाड़ा में मिले थे लावारिस

आतंकी कसाब की पहचान करने वाले श्रीवर्धनकर का उपचार खर्च उठाएगी बीजेपी
मुंबई के आग्रीपाड़ा इलाके में पिछले सप्ताह हरिश्चंद्र एक दुकान के पास एक वृद्ध लावारिस हालत में पड़े हुए थे | दुकानदार डीन डिसूजा को उस बुजुर्ग पर दया आ गई | उसने बुजुर्ग को ले जाकर भोजन कराया | तब पता चला कि वह आतंकी अजमल कसाब की पहचान करने वाले हरिश्चंद्र श्रवर्धनकर हैं |
परिजनों ने हरिश्चंद्र को घर में रखने से किया था मना

डीन डिसूजा ने तुरंत इसकी जानकारी आग्रीपाड़ा पुलिस को दी | पुलिस ने हरिश्चंद्र के परिवार के लोगों को संपर्क किया | लेकिन परिजनों का आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के कारण हरिश्चंद्र को घर में रखने से मना कर दिया | इस तरह आतंकियों से दो-दो हाथ करने वाले हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर उम्र के इस पड़ाव पर अपनों से और अपनी बढ़ती उम्र से हार चुके हैं | जिसके बाद पुलिस ने हरिश्चंद्र का स्वास्थ ख़राब होने के कारण उपचार के लिए कल्याण के आयुष अस्पताल में भर्ती कराया |
भाजपा के तरफ से किया गया मदद

इस की जानकारी होने के बाद भाजपा के तरफ से मदद का हाथ बढ़ाया गया है | सोमवार को विरोधी पक्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल जाकर हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर से मुलाकात किया | इस दौरान उन्हें दस लाख रुपए की सहायता दी | इसके साथ ही उनके पुरे उपचार की जिम्मेदारी बीजेपी के तरफ से की जाने वाली है |

Hindi News / Mumbai / आतंकी कसाब की पहचान करने वाले श्रीवर्धनकर का उपचार खर्च उठाएगी बीजेपी

ट्रेंडिंग वीडियो