पूर्व बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरीवली सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। बीजेपी ने संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) को बोरीवली से अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है।
यह भी पढ़ें
प्रत्याशी बनाया, लेकिन नहीं दिया एबी फॉर्म! कांग्रेस नेता के साथ ‘खेला’, अब भिड़ेंगे MVA के तीनों दलों के नेता
पार्टी के इस फैसले से नाराज गोपाल शेट्टी ने कहा, “यह मुद्दा मेरे टिकट न मिलने का नहीं है। मैंने पार्टी से टिकट नहीं मांगा था। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरा नाम सुझाया…बोरीवली के स्थानीय कार्यकर्ताओं में से किसी एक को टिकट मिलना चाहिए था…” सूत्रों का कहना है कि इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद शेट्टी को उम्मीद थी कि बीजेपी उन्हें राज्य विधानसभा चुनाव में टिकट देगी। लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने संजय उपाध्याय को मैदान में उतारा है, जो वर्तमान में बीजेपी महाराष्ट्र के सचिव हैं।
गीता जैन ने निर्दलीय पर्चा भरा
उधर, बीजेपी ने चौथी सूची में दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। जिससे स्पष्ट हो गया कि इस सीट से मौजूदा विधायक गीता जैन को टिकट नही दिया गया है। साथ ही मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) की मीरा भयंदर की सीट बीजेपी के खाते में गई। पार्टी ने यहां से नरेंद्र मेहता को उम्मीदवार बनाया है। पहले चर्चा थी कि मीरा भयंदर की मेयर रहीं गीता जैन को टिकट मिलेगा। शिवसेना में बगावत के बाद जैन भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ थीं। लेकिन अब शिंदे समर्थक मीरा भयंदर की मौजूदा विधायक गीता जैन का टिकट कट गया है। इससे नाराज होकर गीता जैन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। गीता जैन ने साफ कहा है कि वह रोएंगी नहीं, बल्कि लड़ेंगी। मीरा भयंदर की जनता सब जानती है। नरेंद्र मेहता को टिकट देना खेदजनक निर्णय है।
यह भी पढ़ें