मुंबई के करीब ठाणे जिले के मुंब्रा (Mumbra) में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे राम-श्याम की जोड़ी हैं, वे कभी भी साथ आ सकते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत कहा, “बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी ‘राम और श्याम की जोड़ी’ हैं। शिवसेना अकेले लड़ेगी।“
यह भी पढ़ें
जब पवार, शिंदे और ठाकरे नेता बन सकते है तो महाराष्ट्र का मुसलमान क्यों नहीं? ठाणे में बोले असदुद्दीन ओवैसी
शिवसेना पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा था “मुंब्रा अस्तित्व में क्यों आया? वे कौन थे जिन्होंने पुराने लोगों को मुंबई से भागकर यहाँ आने के लिए विवश किया? मैं कुछ भी नहीं भूला हूं। और फिर आप मुझसे पूछते हैं, क्या मुझे उद्धव ठाकरे (शिवसेना में बंटवारे और नाम-चिन्ह छीनने पर) से सहानुभूति है? मैं उन दिनों को नहीं भूला हूं जब लोगों को टाडा के तहत सलाखों के पीछे डाल दिया गया था।” ओवैसी ने कहा, “…हमें सियासी सफर को आगे लेकर जाना है, हमें यहां बैठे बच्चों के भविष्य को अच्छा करना है। जब शरद पवार, एकनाथ शिंदे नेता बन सकते हैं, उद्धव ठाकरे अपने बाप का बेटा होने के बिनाह पर नेता बन सकता है तो क्या महाराष्ट्र का मुसलमान नेता नहीं बन सकता?” इस दौरान एआईएमआईएम प्रमुख ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर जमकर निशाना साधा।