मुंबई

मुंबई की तंग गलियों में अब आग बुझाएगा बाइक ब्रिगेड

मोटरसाइकिल में 40 लीटर पानी और अन्य अग्निशमन उपकरण होंगे
इस महीने, फायर विभाग फिर से परीक्षण के आधार पर पांच बाइक के लिए निविदा जारी करेगा

मुंबईDec 09, 2018 / 07:37 pm

Chandra Prakash sain

मुंबई की तंग गलियों में अब आग बुझाएगा बाइक ब्रिगेड

मुंबई.
पिछले कुछ सालों से मुंबई में आग लगने की घटनाएं बढती जा रही है। मुंबई में अधिकतर तंग, संकरी गलियों में स्थित झोपड़पट्टियों, इमारतों, पहाडिय़ों में लगी आग बुझाने के लिए गई दमकल दस्ते को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके चलते फायर ब्रिगेड अब अग्निशामक बाइक के लिए निविदाएं आमंत्रित करेगी। इन मोटरसाइकिल में 40 लीटर पानी और अन्य अग्निशमन उपकरण होंगे।

पिछले साल मुंबई फायर ब्रिगेड टीम ने अग्निशमन बाइक लाने का फैसला लिया था, परंतु बीएमसी के साथ होनेवाली इस परियोजना को एक निविदा मिलने की वजह से रद्द किया गया था। अब फायर ब्रिगेड इसे एक बार फिर से शुरू करना चाहता है। अग्निशामक बाइक में एक एकीकृत अग्निशमन पंप, 30 मीटर नली रील, जीपीएस, लाइट्स और अन्य बुनियादी अग्निशामक उपकरण के साथ 40 लीटर पानी के टैंक लगा होगा। इस महीने, फायर विभाग फिर से
परीक्षण के आधार पर पांच बाइक के लिए निविदा जारी करेगा, हालांकि आवश्यकता 20 बाइक की है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई की तंग गलियों में अब आग बुझाएगा बाइक ब्रिगेड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.