महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से योजना के तहत किस्त का वितरण किया जाएगा। महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा चुनाव कराये गये। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू रही थी।
इससे पहले 9 अक्टूबर को लाडली बहनों के खाते में आखिरी बार रकम डाली गई थी। तब लाभार्थी महिलाओं का आंकड़ा 2 करोड़ 34 लाख से अधिक था।
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana: इंतजार खत्म, 81 लाख लाडली बहनों के खाते में खटाखट आ रहे पैसे!
मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की दिसंबर माह की किस्त की 1500 रुपये राशि महिलाओं के खातों में भेजी जा रही है। पहले चरण में आधार से लिंक कराये गए लगभग 12,87,503 लाडली बहनों के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया जारी है। इन महिलाओं को आधार सीडिंग नहीं होने की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे है। महायुति सरकार ने जुलाई से नवंबर तक की किस्त कुल 7,500 रुपये लाभार्थी महिलाओं के खाते में जमा किए थे। इसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया और आचार संहिता लागू हो गई।
इसके बाद अब प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद दिसंबर माह की किस्त चरणबद्ध तरीके से चार से पांच दिन में सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजी जा रही है। इसलिए जिन पात्र महिलाओं को अभी तक योजना की किस्त नहीं मिली है, उन्हें इस कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए। अदिति तटकरे ने लाभार्थी महिलाओं से अपील की कि वें इस पैसे का सही इस्तेमाल करें।