लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की दिसंबर महीने की किस्त 2 करोड़ 34 लाख लाभार्थी महिलाओं के खाते में जमा की गई। इसके अलावा आधार से बैंक खाता लिंक करावाने वाली 12 लाख से ज्यादा पात्र महिलाओं को भी लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Yojana) का फायदा दिया गया है।
महायुति सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर वह सत्ता में फिर आते है तो महिलाओं को लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के तहत 2100 रुपये देंगे। इसलिए लाभार्थी महिलाएं 2100 रुपये का इंतजार कर रहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए साल में लाडकी बहिन योजना के तहत 1500 रुपये की मासिक राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana: लाडकी बहिन योजना के लिए फिर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? खुद मंत्री ने दी अपडेट
महायुति सरकार ने लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के तहत पात्र महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन राज्य सरकार के लिए आर्थिक मोर्चे पर तुरंत पैसा बढ़ाना मुश्किल होगा। इसलिए जनवरी महीने में भी पैसा बढ़ने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। खबर है कि मार्च महीने में महाराष्ट्र का बजट सत्र होगा, जिसके बाद किस्त बढ़ाने को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बजट सत्र में फंड आवंटन होने के बाद लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे में 2100 रुपये की किस्त मार्च या अप्रैल महीने से लाडली बहनों के खाते में आने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें