मिली जानकारी के मुताबिक, वर्धा, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली जिलों में युवा सेना को बड़ा नुकसान हुआ है। इन जिलों के युवा सेना जिलाध्यक्ष व कई पदाधिकारी शिंदे खेमे में शामिल हो रहे है। सीएम एकनाथ शिंदे के विश्वासपात्र किरण पांडव ने आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई की युवा सेना में सेंध लगाई है।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को हाल में वरिष्ठ नेता शिंदे की अगुवाई में विधायकों की बगावत का सामना करना पड़ा। पार्टी के अधिकतर विधायकों ने शिंदे का पक्ष लिया, जिससे महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई। ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उसके एक दिन बाद 30 जून को शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तब से ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से विधायक, सांसद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता टूटकर शिंदे गुट के साथ जा रहे है।