जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा आज सुबह नासिक के येवला (Yeola) तालुका के अंबेवाड़ी में हुआ। बताया जा रहा है कि आज तड़के नगर-मनमाड राज्यमार्ग पर येवला तालुका के अंबेवाड़ी में एक अज्ञात वाहन ने हुंडई कार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे हुंडई कार करीब 30 से 40 फीट दूर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें
आधी रात को कंपनी से हुआ गैस लीक, हर तरफ छाया धुंध, पूरे शहर में मची खलबली, देखें Video
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसा इतना भयानक था कि दो पीड़ितों के शव कार में फंस गया। दुर्घटनाग्रस्त कार की शीट काटकर पीड़ितों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान आकाश रमेश पवार और नीलेश दगु शेवाले के तौर पर हुई हैं। जबकि शुभम गंगाधर पानमले गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के समय शुभम ही हुंडई कार चला रहा था। शुभम पानमले का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोस्त को मनमाड रेलवे स्टेशन छोड़ने जाते वक्त हादसा होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।