सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इससे साफ पता चलता है कि मिल्लत नगर के एक संक्रमित को टाटा आमंत्रा में क्वारेंटाइन किया गया था। पांच दिन बाद उसे छोड़ दिया गया। 29 मई को उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसे लेकर मोहल्ले में खूब हो-हल्ला हुआ। लोग पूछ रहे कि जब वह संक्रमित था तो उसे क्वारेंटाइन सेंटर से क्यों छोड़ा गया। क्या मनपा खुद कोरोना फैलाना चाहती है।
खंडूपाड़ा रोड स्थित बाला कंपाउंड का एक व्यक्ति क्वारेंटाइन था। बिना टेस्ट रिपोर्ट आए एक नेता उसे ईद के बहाने 24 मई को क्वारेंटाइन सेंटर से छुड़ा लाया। 26 मई को जो जांच रिपोर्ट आई, उसमें उसके परिवार के और आठ लोग पॉजिटिव पाए गए। इस तरह के और भी कई मामले हैं।
जानकारों के मुताबिक मनपा और क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारी की मिलीभगत से धांधली चल रही है। बिना रिपोर्ट आए ही क्वारेंटाइन किए मरीज छोडे जाते हैं। बाद में उन्हें पॉजिटिव बता कर अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। बता दें कि 11 अप्रेल तक भिवंडी में एक भी संक्रमित नहीं था। वहीं आज हर दिन कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं।
शनिवार तक का आंकड़ा
भिवंडी शहर
कुल मरीज- 119
ठीक हुए- 63
मौत हुई- 6
इलाज चल रहा- 50
———–
भिवंडी ग्रामीण
कुल मरीज- 90
ठीक हुए- 51
मौत हुई- 3
इलाज चल रहा-36