scriptBhiwandi Corona Hospital Negligence : महज 4 वेंटिलेटर और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल | Bhiwandi Corona Hospital Negligence | Patrika News
मुंबई

Bhiwandi Corona Hospital Negligence : महज 4 वेंटिलेटर और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल

भिवंडी में उपचार ( Treatment ) सुविधाएं नाकाफी, इधर-उधर भटक रहे गैर-कोरोना मरीज
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं लाखों लोग,
लापरवाह बना हुआ है मनपा प्रशासन ( Administration )

मुंबईMay 31, 2020 / 07:02 pm

Binod Pandey

Bhiwandi Corona Hospital Negligence : महज 4 वेंटिलेटर और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल

Bhiwandi Corona Hospital Negligence : महज 4 वेंटिलेटर और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल

मुनीर अहमद मोमिन
भिवंडी. पावरलूम सिटी भिवंडी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लाखों लोग रहते हैं। कोरोना संकट के बीच यहां उपचार सुविधाओं का रोना है। यहां के इंदिरा गांधी मेमोरियल उप-जिला सरकारी अस्पताल को मनपा प्रशासन और सरकार ने कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया है। लाखों की आबादी के लिए महज 100 बेड का हॉस्पिटल और 4 वेंटिलेटर हैं। गैर-कोरोना मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते यहां उपचार सुविधाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। बावजूद इसके भिवंडी मनपा प्रशासन का रवैया लापरवाही भरा है। चिंताजनक यह कि भिवंडी में हर रोज कोरोना के चार से छह मरीज मामले सामने आ रहे हैं। कोविड 9 अस्पताल में 90 से ज्यादा संक्रमित पहले से भर्ती हैं। नौ लोगों की मौत हो चुकी है। मनपा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयवंत धुले ने बताया कि मरीजों के लिए सौ बेड और 550 लोगों के लिए क्वारेंंटाइन का बंदोबस्त किया गया है। संक्रमितों के उपचार के लिए सुविधाएं बढ़ाने की सख्त जरूरत है, जिसकी संभावना से डॉ. धुले ने इंकार किया। सिर्फ चार वेंटिलेटर से जरूरत कैसे पूरी होगी? जवाब में इंंदिरा गांधी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल थोरात ने कहा कि और वेंटिलेटर आने वाले हैं। बार-बार कोशिश के बावजूद मनपा आयुक्त से संपर्क नहीं हो पाया।
यह भी पढ़े:- Coronavirus: दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों के लिए Maharashtra Govt ने जारी किए दिशा-निर्देश

यह भी पढ़े:-Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम मिजाज, बारिश के बाद सुहावना हुआ मौसम

Bhiwandi Corona Hospital Negligence : महज 4 वेंटिलेटर और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल
सवालों के घेरे में मनपा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इससे साफ पता चलता है कि मिल्लत नगर के एक संक्रमित को टाटा आमंत्रा में क्वारेंटाइन किया गया था। पांच दिन बाद उसे छोड़ दिया गया। 29 मई को उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसे लेकर मोहल्ले में खूब हो-हल्ला हुआ। लोग पूछ रहे कि जब वह संक्रमित था तो उसे क्वारेंटाइन सेंटर से क्यों छोड़ा गया। क्या मनपा खुद कोरोना फैलाना चाहती है।
नेता ने जिसे छुड़ाया, उसने 8 को कोरोना बांटा
खंडूपाड़ा रोड स्थित बाला कंपाउंड का एक व्यक्ति क्वारेंटाइन था। बिना टेस्ट रिपोर्ट आए एक नेता उसे ईद के बहाने 24 मई को क्वारेंटाइन सेंटर से छुड़ा लाया। 26 मई को जो जांच रिपोर्ट आई, उसमें उसके परिवार के और आठ लोग पॉजिटिव पाए गए। इस तरह के और भी कई मामले हैं।
Bhiwandi Corona Hospital Negligence : महज 4 वेंटिलेटर और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल
मिलीभगत से धांधली
जानकारों के मुताबिक मनपा और क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारी की मिलीभगत से धांधली चल रही है। बिना रिपोर्ट आए ही क्वारेंटाइन किए मरीज छोडे जाते हैं। बाद में उन्हें पॉजिटिव बता कर अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। बता दें कि 11 अप्रेल तक भिवंडी में एक भी संक्रमित नहीं था। वहीं आज हर दिन कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं।

शनिवार तक का आंकड़ा
भिवंडी शहर
कुल मरीज- 119
ठीक हुए- 63
मौत हुई- 6
इलाज चल रहा- 50
———–
भिवंडी ग्रामीण
कुल मरीज- 90
ठीक हुए- 51
मौत हुई- 3
इलाज चल रहा-36

Bhiwandi Corona Hospital Negligence : महज 4 वेंटिलेटर और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल

Hindi News / Mumbai / Bhiwandi Corona Hospital Negligence : महज 4 वेंटिलेटर और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल

ट्रेंडिंग वीडियो