Fastag रिफंड पाने के चक्कर में मुंबई के व्यापारी को लगा 1 लाख का चूना, नए तरीके से हुई ठगी
एक्सप्रेस रूट पर बसें ठाणे से बीकेसी तक हर 30 मिनट में सुबह 7 बजे से सुबह 8.30 बजे के बीच और बीकेसी से ठाणे के लिए शाम 5.30 बजे से शाम 7 बजे तक चलेंगी। वहीँ, ऑल डे रूट पर बसें बीकेसी-बांद्रा स्टेशन रूट पर सुबह 8.50 बजे से शाम 5.50 बजे के बीच और वापसी में सुबह 9.25 बजे से शाम 6.25 बजे के बीच चलेंगी।क्या होगी खासियत?
सभी बसें इलेक्ट्रिक होगी और वातानुकूलित होने के साथ ही इनमें यूएसबी चार्जर और लक्ज़री सीट होगी। लाइव ट्रैकिंग system होगा ताकि यात्री बस पकड़ने के लिए समय पर अपने स्टॉप पर पहुंच सकें।
कितना होगा किराया?
बेस्ट ने दोनों रूटों के लिए एक तरफ का किराया फिक्स किया हुआ है।