बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली के खिलाफ प्रदर्शनों में हिंसा भड़कने के बाद शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश से भारत आईं शेख हसीना सदमे में हैं।
बांग्लादेश की स्थिति पर संसद में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “बांग्लादेश में हालत बेहद नाजुक है और अभी भी स्थिति बदल रही है… विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान बहुत परिपक्व था… बांग्लादेश को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के हितों के लिए सरकार जो भी निर्णय लेती है, विपक्ष और सरकार एकसाथ हैं। बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है, हमारे सामने पहले से ही पाकिस्तान के माध्यम से चुनौती है… हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जल्दी से जल्दी बांग्लादेश में स्थिति सामान्य हो… जो भारतीय वहां हैं उन्हें जितनी जल्दी हो सके भारत वापस लाया जाए… इस उथल-पुथल से हमारे सामने आने वाली सभी संभावित चुनौतियों का तुरंत समाधान ढूंढा जाए।”
उद्धव गुट की नेता ने आगे कहा, “विदेश मंत्री के बयान से साफ है कि इस वाकिये को लेकर भारत सरकार सतर्क है… इससे यह भी पता चलता है कि शेख हसीना के इस्तीफे से भारत हैरान है। साथ ही वह देश में तब तक शरण चाहतीं है, जब तक उन्हें कोई आखिरी ठिकाना रहने के लिए नहीं मिल जाता है।”
संसद में बयान देने से पहले जयशंकर ने मंगलवार को बांग्लादेश के हालात पर सर्वदलीय बैठक की। उन्होंने बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों व मंदिरों पर हमले पर चिंता जताई। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ दिया है और भारत आईं है। उनका सैन्य विमान सोमवार को उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरबेस में उतारा गया। हिंडन एयरबेस भारतीय वायुसेना के नियंत्रण में है। पूर्व बांग्लादेशी पीएम की सुरक्षा में गरुड़ कमांडों तैनात है।