मुंबई

बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर PM मोदी ने कही बड़ी बात, उद्धव-आदित्य ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

Balasaheb Thackeray Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुंबईJan 23, 2024 / 02:42 pm

Dinesh Dubey

बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की आज 98वीं जन्म जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वही दूसरी तरफ आज ही के दिन बालासाहेब (Bal Thackeray) के बेटे व शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे नासिक में राज्य स्तरीय सम्मेलन कर रहे है। जहां शिवसैनिकों और पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा है।
कट्टर हिंदुत्व वाली राजनीति के अगुआ रहे बालासाहेब ठाकरे का जन्म आज ही के दिन 1926 में पुणे में हुआ था और उनका निधन 17 नवंबर 2012 को मुंबई में हुआ था। आज भी बालासाहेब अनगिनत लोगों के दिलों में बसते हैं।
यह भी पढ़ें

भगवा कुर्ता, गले में रुद्राक्ष माला… बालासाहेब के लुक में दिखे उद्धव ठाकरे, कालाराम मंदिर में की महाआरती


पीएम मोदी ने किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब एक महान व्यक्तित्व थे जिनका महाराष्ट्र के राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अद्वितीय प्रभाव है।
पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। वह एक महान व्यक्ति थे जिनका महाराष्ट्र के राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अद्वितीय प्रभाव है। अपने नेतृत्व, आदर्शों के प्रति दृढ़ समर्पण और गरीबों एवं वंचितों के लिए बोलने की प्रतिबद्धता के कारण वह आज भी अनगिनत लोगों के दिलों में बसते हैं।”
उद्धव ठाकरे के कार्यालय की ओर से पूरे परिवार की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की गयी है। जिसमें बालासाहेब ठाकरे अपने बेटे उद्धव, बहू रश्मी ठाकरे, और दोनों पोते आदित्य और तेजस ठाकरे के साथ दिख रहे है। इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, “साहेब, आपका आशीर्वाद ही हमारी ताकत है।“
https://twitter.com/OfficeofUT/status/1749663186754949537?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीँ, बाल ठाकरे के पोते व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक बहुत पुरानी तस्वीर एक्स पर साझा की है। यह तस्वीर दो दशक पुरानी नाशिक अधिवेशन की है।

Hindi News / Mumbai / बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर PM मोदी ने कही बड़ी बात, उद्धव-आदित्य ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.