scriptबागेश्वर बाबा जहां दिखे ठोक दो… रांकपा विधायक ने खोया आपा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कहे अपशब्द | Bageshwar baba dhirendra shastri controversial statement on sant tukaram maharaj Amol Mitkari reaction | Patrika News
मुंबई

बागेश्वर बाबा जहां दिखे ठोक दो… रांकपा विधायक ने खोया आपा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कहे अपशब्द

Dhirendra Shastri Statement on Sant Tukaram Maharaj: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से महाराष्ट्र में गुस्से की लहर दौड़ गई है। बागेश्वर बाबा के बयान का सभी राजनीतिक दलों और वारकरी संप्रदायों ने कड़ा विरोध जताया है।

मुंबईJan 30, 2023 / 11:49 am

Dinesh Dubey

dhirendra_shastri.jpg

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार कल मुंबई में

Bageshwar Baba Dhirendra Shastri News: दिव्य शक्ति से मन की बात जानने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) यानी बागेश्वर बाबा एक नए विवाद में उलझ गए हैं। बागेश्वर बाबा ने संत तुकाराम महाराज के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया है। अपने एक कार्यक्रम में बागेश्वर बाबा ने दावा किया था कि संत तुकाराम की पत्नी आए दिन उन्हें मारती थी।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से महाराष्ट्र में गुस्से की लहर दौड़ गई है। बागेश्वर बाबा के बयान का सभी राजनीतिक दलों और वारकरी संप्रदायों ने कड़ा विरोध जताया है। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विधायक अमोल मिटकरी ने बागेश्वर बाबा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें पापी, दुष्ट और मूर्ख तक कह दिया है।
यह भी पढ़ें

बागेश्वर धाम विवाद में महाराष्ट्र के साधु-संतों की एंट्री, 10 अखाड़ों ने जताया समर्थन, 51 लाख के इनाम की घोषणा

मीडिया से बात करते हुए एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा, ऐसे बेतुके बयान देने वाले बदमाशों के संवेदनशील भाग पर हमला किया जाये तो उनका मुंह बंद होगा। इसलिए वारकरी संप्रदाय से अपील है कि जहां भी धीरेंद्र शास्त्री दिखे वहां उन्हें ठोको (पिटाई करो)…।

बागेश्वर बाबा पर प्रतिबंध लगाने की मांग

आजाद हिंद वारकरी संघ के संस्थापक अध्यक्ष सतीशचंद्र रोठे ने संत तुकाराम महाराज के संबंध में पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा की गलती की माफी नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार को महाराष्ट्र में बागेश्वर बाबा को बैन करना चाहिए। अन्यथा उनका महाराष्ट्र में एक भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होने देंगे।

क्या है विवाद?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, संत तुकाराम महाराष्ट्र के महात्मा थे। उनकी पत्नी उन्हें रोज पीटती थी। आए दिन उन्हें डंडे से मारती थी। किसी ने उससे पूछा, आप रोज अपनी बीवी से मार खाते है। आपको शर्म नहीं आती है? इस पर तुकाराम ने कहा, यह भगवान की कृपा है कि मुझे पीटने वाली पत्नी मिली है।
इस पर उस व्यक्ति ने बोला, इसमें ईश्वर की क्या कृपा है? तब तुकाराम ने कहा, अरे वाह… अगर मुझे प्यार करने वाली पत्नी मिली होती तो मुझे भगवान से प्रेम नहीं होता। मैं भक्ति में लीन न होता। पत्नी के प्रेम में होता। मारने वाली पत्नी होने की वजह मुझे ईश्वर की सेवा करने का अवसर मिलता है। प्रभु राम के चरणों में लीन होने का अवसर तो मिला…।”
https://youtu.be/qWJTBMcikv8

Hindi News / Mumbai / बागेश्वर बाबा जहां दिखे ठोक दो… रांकपा विधायक ने खोया आपा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कहे अपशब्द

ट्रेंडिंग वीडियो