मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार को अपना समर्थन देने वाले बच्चू कडू ने आगामी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि प्रहार जनशक्ति पार्टी के 10 से 11 उम्मीदवार विधायक चुने जायेंगे। हम जिसके साथ रहेंगे उसी की सरकार सत्ता में बैठेगी। बच्चू कडू ने यह भी कहा कि हमने साथ छोड़ा तो सरकार भी चली जाएगी।
सतारा में बच्चू कडू ने कहा, भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह महायुति गठबंधन से 15 सीटें मांगेंगे। जब उनसे पूछा गया कि महागठबंधन में एकनाथ शिंदे, अजित गुट की एनसीपी और बीजेपी जैसी पार्टियां हैं तो क्या आपको 15 सीटें मिलेंगी? इस पर उन्होंने कहा कि वह तय करना मेरा काम नहीं है। इसलिए, यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आने वाले समय में बच्चू कडू को गठबंधन में कितनी सीटें मिलती हैं और कितने उम्मीदवार चुने जाते हैं।
अमरावती जिले के अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बच्चू कडू ने दो दिन पहले ही केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने प्याज निर्यात पर 40 फीसदी का शुल्क लगाने के मोदी सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार को नामर्द तक कह दिया था।
महाविकास अघाडी सरकार (MVA) में राज्य मंत्री रहे कडू ने कहा था कि केंद्र ने प्याज के संबंध में जो निर्यात शुल्क लगाने का निर्णय लिया वह केवल सत्ता की खातिर और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए है। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। जिसके बाद आज उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।