यह चौंकाने वाली घटना कल्याण (Kalyan Station) और ठाकुर्ली (Thakurli Station) रेलवे स्टेशन के बीच हुई। जब लोकल ट्रेन के बहुत लेट होने पर पति-पत्नी ने अपने चार महीने के बच्चे को लेकर रेल पटरी के बगल से चलने का निर्णय लिया। इस दौरान एक नाले को पार करते समय बच्चा अपने पिता की पकड़ से छूट गया और भारी बारिश से उफनते नाले में गिर गया।
यह भी पढ़ें
मुंबई में भारी बारिश! अंबरनाथ-बदलापुर और कल्याण-कसारा लाइन बंद, 5 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई डाइवर्ट
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज दोपहर करीब 3 बजे तब घटी जब माता-पिता दो घंटे से अधिक समय तक लोकल ट्रेन में फंसे रहे। काफी इंतजार करने के बाद भी जब ट्रेन नहीं चली तो वें शिशु को लेकर ट्रेन से उतर गए और पैदल चलने लगे। हादसे के बाद कुछ अन्य यात्रियों ने पीड़ितों की मदद की कोशिश की लेकिन सब व्यर्थ हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बच्चे की मां चीख-चीखकर रो रही है और कुछ लोग उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे है। इस मंजर को देख सबका दिल दहल गया।
जानकारी के मुताबिक, जब मुंबई लोकल ट्रेन रुकी तो माता-पिता उतर गए और बच्चे को गोद में लेकर कल्याण रेलवे स्टेशन की ओर चलने लगे। लेकिन रेलवे ट्रैक पर स्थित नाले को पार करते समय अचानक बच्चा पिता के हाथ से फिसलकर पानी में गिर गया।
बच्चे को बचाने के लिए पिता के तत्काल कदम उठाया लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद नाले की तेज धारा में मासूम बह गया। फिर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया गया, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू टीम रेल पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची। बाद में गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव नाले से बरामद किया।
भांडुप में 5 साल की बच्ची की मौत
मुंबई के भांडुप इलाके (Bhandup House Collapse) में आज सुबह तड़के तीन बजे के करीब एक इमारत की तीसरी मंजिल के स्लैब का हिस्सा गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की जान चली गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, पीड़ित की पहचान तासीन शेख (Tasin Shaikh) के रूप में हुई। घटना के तुरंत बाद उसे एसआरसी अस्पताल (SRC Hospital) ले जाया गया। जहां सुबह 05:24 बजे डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बारिश शुरू होने के बाद हाल के दिनों में शहर में घर गिरने की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं।