पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि शूटरों के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के बेटे व कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) भी थे। घटना से कुछ दिन पहले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: शूटर धर्मराज का दावा निकला झूठा, बालिग होने की पुष्टि, पुलिस आज मांगेगी रिमांड
मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को मारने की सुपारी दी गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में दावा किया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों टारगेट पर थे, शूटरों को स्पष्ट कहा गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चलानी है। इस बीच, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और आरोपी प्रवीण लोनकर (Pravin Lonkar) को पुणे से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि प्रवीण ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुणे में शरण दी थी।
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण शुबू लोनकर (Shubuu Lonkar) का भाई है। शुबू ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। शुबू लोनकर फिलहाल फरार है।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई स्थित कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी को कोई श्रेणी की सुरक्षा नहीं दी गई थी। लेकिन उनकी सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।