scriptशाहरुख खान के साथ काम करने पर चमकी इस साउथ डायरेक्टर की किस्मत, मिला यह अवॉर्ड | atlee kumar speaks about shahrukh khan after Dadasaheb Phalke Award | Patrika News
मुंबई

शाहरुख खान के साथ काम करने पर चमकी इस साउथ डायरेक्टर की किस्मत, मिला यह अवॉर्ड

Shahrukh Khan-Atlee Kumar: साउथ सिनेमा के फिल्म मेकर एटली कुमार को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के लिए एक खास पोस्ट किया है।

मुंबईFeb 21, 2024 / 08:28 pm

Gausiya Bano

Shahrukh Khan Atlee Kumar
Shahrukh Khan-Atlee Kumar: साउथ सिनेमा के फिल्म मेकर एटली कुमार ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। रिलीज के बाद ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब इसी फिल्म के लिए एटली को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से नवाजा गया है।


अवॉर्ड जीतने के बाद एटली ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए शाहरुख खान को धन्यवाद कहा है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं आपका आभारी हूं। आप मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं, मुझे हमेशा अपने सपनों को पार करने के लिए मोटिवेट करते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”


एटली कुमार का असली नाम अरुण कुमार है। उन्होंने बतौर डायरेक्शन अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म ‘राजा रानी’ से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके उन्होंने तमिल कई फिल्में की। एटली ने शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखा। बतौर डायरेक्टर यह उनकी छठवीं फिल्म है।

Hindi News / Mumbai / शाहरुख खान के साथ काम करने पर चमकी इस साउथ डायरेक्टर की किस्मत, मिला यह अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो