अवॉर्ड जीतने के बाद एटली ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए शाहरुख खान को धन्यवाद कहा है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं आपका आभारी हूं। आप मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं, मुझे हमेशा अपने सपनों को पार करने के लिए मोटिवेट करते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
एटली कुमार का असली नाम अरुण कुमार है। उन्होंने बतौर डायरेक्शन अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म ‘राजा रानी’ से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके उन्होंने तमिल कई फिल्में की। एटली ने शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखा। बतौर डायरेक्टर यह उनकी छठवीं फिल्म है।