2024 में हार तय- शरद पवार
बीजेपी के तीन राज्यों में बाजी मारने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने बड़ी भविष्यवाणी की। वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि आज के नतीजों का 2024 पर आसार नहीं होगा। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां महाराष्ट्र में सत्ता में नहीं आएंगी।
सतारा में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि इस वक्त मोदी के पक्ष में रुझान है, इसे स्वीकार करना चाहिए। लेकिन 2024 में महाराष्ट्र में बीजेपी की हार निश्चित है। जब तक वास्तविक जानकारी सामने नहीं आती तब तक ईवीएम को दोष देना ठीक नहीं। पवार ने कहा, आज के नतीजे का इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मंगलवार शाम 6 बजे इंडिया अलायंस की बैठक बुलाई गई है।