मुंबई

Maharashtra Election: ओवैसी ने खोले अपने पत्ते, मालेगांव, भिवंडी समेत इन 14 सीटों पर लड़ेगी AIMIM

Maharashtra Election Asaduddin Owaisi AIMIM : ओवैसी की पार्टी विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल होना चाहती थी, इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा था। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल हैं।

मुंबईOct 30, 2024 / 04:55 pm

Dinesh Dubey

Asaduddin Owaisi

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर थी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि राज्य के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए 7995 उम्मीदवारों द्वारा कुल 10905 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस बीच, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के 14 प्रत्याशियों ने भी पर्चा भरा है।
एआईएमआईएम ने 14 उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने राज्य में नामांकन के आखिरी दिन 29 अक्टूबर को अपने पत्ते खोले और प्रत्याशियों के नाम बताये।

यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: खाना छोड़ा…रो-रोकर बुरा हाल, टिकट कटने से दुखी शिवसेना विधायक लापता!

बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) में शामिल होना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव गुट) ने रूचि नहीं दिखाई। एमआईएम की तरफ से गठबंधन करने का प्रस्ताव भी भेजा गया, लेकिन बात नहीं बन सकी।

इन 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM

औरंगाबाद पूर्व- सैयद इम्तियाज जलील

औरंगाबाद सेंट्रल- नासिर सिद्दीकी

धुले शहर- फारूक शाह अनवर

मालेगांव मध्य- मुफ्ती इस्माइल कासमी

भिवंडी पश्चिम – वारिस पठान
भायखला- फैयाज अहमद खान

मुंब्रा कलवा- सैफ पठान

वर्सोवा- रईस लश्करिया

सोलापुर- फारूक शबदी

मिराज (एससी)- महेश कांबले

मुर्तिजापुर (एससी)- सम्राट सुरवाडे

करंजा मनोरा- मोहम्मद यूसुफ

नांदेड दक्षिण- सैयद मोइन
कुर्ला (एससी)- बबीता कनाडे

पिछले महीने एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने कहा था कि उनकी पार्टी को महाविकास आघाडी से गठबंधन करने से बहुत फायदा नहीं होगा, लेकिन अगर वे साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ते है तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: पुणे में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस के 3 बड़े नेता हुए बागी, फिर भी पार्टी बोली- ऑल इज वेल

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी। पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र की 44 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें दो पर ही जीत सकी थी। तब बीजेपी को सबसे ज्यादा 105, अविभाजित एनसीपी को 56 और अविभाजित शिवसेना को 54 व कांग्रेस को 44 सीट मिली थी।
यह भी पढ़ें

Maharashtra MLA List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हुआ शंखनाद, जानें कौन हैं 288 मौजूदा विधायक

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: ओवैसी ने खोले अपने पत्ते, मालेगांव, भिवंडी समेत इन 14 सीटों पर लड़ेगी AIMIM

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.