एआईएमआईएम ने 14 उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने राज्य में नामांकन के आखिरी दिन 29 अक्टूबर को अपने पत्ते खोले और प्रत्याशियों के नाम बताये।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Election: खाना छोड़ा…रो-रोकर बुरा हाल, टिकट कटने से दुखी शिवसेना विधायक लापता!
बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) में शामिल होना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव गुट) ने रूचि नहीं दिखाई। एमआईएम की तरफ से गठबंधन करने का प्रस्ताव भी भेजा गया, लेकिन बात नहीं बन सकी।इन 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
औरंगाबाद पूर्व- सैयद इम्तियाज जलील औरंगाबाद सेंट्रल- नासिर सिद्दीकी धुले शहर- फारूक शाह अनवर मालेगांव मध्य- मुफ्ती इस्माइल कासमी भिवंडी पश्चिम – वारिस पठान भायखला- फैयाज अहमद खान मुंब्रा कलवा- सैफ पठान वर्सोवा- रईस लश्करिया सोलापुर- फारूक शबदी मिराज (एससी)- महेश कांबले मुर्तिजापुर (एससी)- सम्राट सुरवाडे करंजा मनोरा- मोहम्मद यूसुफ नांदेड दक्षिण- सैयद मोइन
कुर्ला (एससी)- बबीता कनाडे पिछले महीने एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने कहा था कि उनकी पार्टी को महाविकास आघाडी से गठबंधन करने से बहुत फायदा नहीं होगा, लेकिन अगर वे साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ते है तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें