मुंबई

‘मैं महिला हूं माल नहीं’, शाइना एनसी का MP अरविंद सावंत पर पलटवार, FIR दर्ज

Arvind Sawant Maal Remark : शाइना एनसी ने अरविंद सावंत पर पलटवार करते हुए कहा, मैं मुंबई की बेटी हूं, मुझ पर मुंबादेवी और मां मुंबादेवी का आशीवाद है। मैं किसी की माल नहीं हूं।

मुंबईNov 01, 2024 / 06:28 pm

Dinesh Dubey

Shaina NC on Arvind Sawant FIR : शिवसेना नेता शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ (Imported Item) कहना उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) के नेता अरविंद सावंत को भारी पड़ता दिख रहा है। शाइना एनसी की शिकायत पर मुंबई की नागपाड़ा पुलिस स्टेशन (Nagpada Police Station) में सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पूर्व बीजेपी नेता शाइना एनसी ने मुंबई पुलिस में आज शिवसेना (यूबीटी) नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर नारेबाजी की और उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत से शाइना एनसी से माफी मांगने की मांग की।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 260 पुलिस अधिकारियों का तबादला, लेकिन विपक्ष की ये मांग रह गई अधूरी

मैं किसी की माल नहीं हूं- शाइना

शाइना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम सब जानते हैं कि महाविनाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। आज हम सब लक्ष्मी पूजन की बात करते हैं, लक्ष्मी पूजन का दिन है। शुभ अवसर है। अरविंद सावंत जी ने कहा कि आप इम्पोर्टेड माल हैं। मुझे 20 साल हो गए हैं सार्वजनिक जीवन में सब जानते हैं कि मैंने किस निष्ठा से काम किया है। मैं महिला हूं माल नहीं हूं। मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (MNS) की धारा 79, 356-2 के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।”
उन्होंने आगे कहा, “…मैं मुंबई की बेटी हूं मुझ पर मुंबादेवी और मां मुंबादेवी का आशीवाद है. मैं किसी की माल नहीं हूं. इस मुद्दे पर उद्धव ठाकरे चुप है, संजय राउत चुप है, शरद पवार चुप है, नाना पटोले चुप है, लेकिन महाराष्ट्र की महिला चुप नहीं बैठेगी।” 

‘महाविनाश अघाड़ी 20 नवंबर को होगी बेहाल’

शिवसेना नेता ने कहा, “एक तरफ एकनाथ शिंदे की लडकी बहिण योजना है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग, आवास योजना है, जो महिलाओं को सशक्त बनाती है। दूसरी तरफ महाविनाश अघाड़ी के अरविंद सावंत मुझे ‘आयातित माल’ कहते हैं। मुझे लगता है कि महिलाओं का यह वस्तुकरण न केवल उनकी मानसिकता है, बल्कि कांग्रेस विधायक अमीन पटेल की भी है, क्योंकि वह बगल में मौजूद थे और हंस रहे थे…महाविनाश अघाड़ी 20 नवंबर को ‘बेहाल’ होने वाली है।”

क्या है पूरा मामला?

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना एनसी को मुंबई की मुंबादेवी सीट से विधानसभा का टिकट दिया है। जिस दिन शाइना को टिकट दिया गया उसी दिन वह बीजेपी छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं। इसी संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने मंगलवार को कहा, “उनकी हालत देखिए… वह जीवन भर बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। ‘इम्पोर्टेड माल’ (आयातित माल) यहां (मुंबादेवी) नहीं चलता है, सिर्फ असली (स्थानीय) माल यहां चलता है, जो कि हमारा है…”
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने सोमवार रात 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी का नाम भी शामिल था। शाइना को मुंबई की मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद वह शिवसेना में शामिल हुईं। मुंबादेवी में शाइना एनसी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस विधायक अमीन पटेल से हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल ने मंगलवार को मुंबादेवी से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पटेल के साथ शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत भी मौजूद थे। जब पत्रकारों ने सावंत से शाइना एनसी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कथित विवादित टिप्पणी की। मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र में 2009 से कांग्रेस जीत रही है।
यह भी पढ़ें

Shaina NC को उद्धव के सांसद ने कहा ‘इम्पोर्टेड माल’, भड़की शिवसेना, पुलिस ने दर्ज किया केस

Hindi News / Mumbai / ‘मैं महिला हूं माल नहीं’, शाइना एनसी का MP अरविंद सावंत पर पलटवार, FIR दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.