जीसीएमएमएफ (GCMMF) के एमडी आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) के अनुसार, अमूल दूध में यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर महाराष्ट्र समेत देश के सभी राज्यों में लागू होगी। जीसीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों को बेचता है।
यह भी पढ़ें
Milk Price Hike: महंगाई की मार! अमूल के बाद मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये दूध के दाम
इसके साथ ही अमूल फुल क्रीम दूध के दाम अब 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि, कीमत में बदलाव आज से लागू हो गया है। इससे पहले अमूल ने अगस्त के महीने में दूध के दाम बढ़ाये थे। तब कंपनी ने बढ़ती लागत का हवाला दिया था। इसी साल अगस्त में अमूल ने दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण अमूल के गोल्ड, शक्ति और ताजा दूध ब्रांडों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले मार्च में भी दूध के दाम बढ़ाये गए थे।
हाल ही में सरकार ने देश में थोक महंगाई (Wholesale Inflation) के सितंबर महीने के आंकड़े जारी किये। जिसमें विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में नरमी, खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दाम में कमी आने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई (WPI) सितंबर में लगातार चौथे महीने घटा और 10.7 फीसदी पर पहुंच गया। गौरतलब हो कि थोक महंगाई का यह 18 महीने का सबसे निचला स्तर है।