नए साल में अमृता फडणवीस के फैन्स को एक और नए गाने का तोहफा मिलने जा रहा है। अमृता ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने नए गाने की जानकारी दी है। अमृता ने बताया कि उनका नया गाना ‘मूड बणा लेया’ (Mood Banaleya) 6 जनवरी को रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: ‘ब्राह्मण बुद्धिजीवी होते हैं, काम की मार्केटिंग नहीं करते’, डिप्टी CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने कही बड़ी बात
बता दें कि अमृता के गाने की तो बात हो ही रही है लेकिन गाने में उनके दिलकश अंदाज की भी खूब चर्चा है। अमृता मॉडर्न ज्वैलरी और वेस्टर्न लुक में बेहद आकर्षक लग रहीं है। अमृता ने सोशल मीडिया पर जो फोटोज शेयर किये हैं उनमें उनका हॉट लुक सबका ध्यान खींच रहा है। वेस्टर्न कपड़ों में उनका ट्रेंडी ज्वेलरी लुक सबको पसंद आ रहा है। इस बीच फैंस अमृता के नए गाने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इन्स्ताग्राम पर अमृता के पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार आ गई है। इस बीच, उनके नए गाने की रिलीज डेट सामने आने के बाद कुछ नेटिजंस ने अमृता की तारीफ की तो वहीं कुछ ने हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि हमेशा की तरह अमृता फडणवीस इस बार भी ट्रोलर्स को नजरअंदाज कर रहीं हैं।
गौरतलब हो कि अमृता फडणवीस अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों के मंच पर गाती नजर आती हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाया है।