रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरावती पुलिस बल के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भरत गायकवाड ने सोमवार को अपनी पत्नी मोनी गायकवाड (उम्र 44) और भतीजे दीपक गायकवाड (उम्र 35) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद एसीपी गायकवाड ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना पुणे के बानेर इलाके (Baner) में तड़के करीब 4 बजे की है।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र के बिजनेसमैन ने खेला ऑनलाइन जुआ, 5 करोड़ रुपये जीते, 58 करोड़ रुपये गंवाए, सट्टेबाज फरार!
भरत गायकवाड ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुणे की चतु:श्रृंगी पुलिस मौके पर पहुंची। भरत गायकवाड अमरावती पुलिस में एसीपी के रूप में कार्यरत है, जबकि उनका परिवार पुणे में रहता था। वें अभी छुट्टियों में अपने घर पुणे आये थे। चतु:श्रृंगी पुलिस इस चौंकाने वाली घटना की जांच कर रही है। फ़िलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गायकवाड परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आख़िर इस हत्या की वजह क्या है? वहीं आत्महत्या के पीछे का कारण अभी भी अज्ञात है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।