अधिकारियों ने बताया कि एक महिला कर्मचारी का इलाज आईसीयू में चल रहा है, जबकि 16 अन्य कर्मचारियों की हालत स्थिर है। सभी पीड़ित खतरे से बाहर हैं।
यह घटना पुणे ग्रामीण क्षेत्र के यवत के भांडगांव (Bhandgaon) में स्थित रेडी-टू-ईट फूड तैयार करने वाली कंपनी में बुधवार को हुई। दरअसल कंपनी के कूलिंग इकाई में 18 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान की आवश्यकता होती है, जिसे अमोनिया गैस का उपयोग करके बनाए रखा जाता है।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय कंपनी के उसे हिस्से में 25 लोग काम कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। प्रभावित मजदूरों को सांस फूलने और बेचैनी की शिकायत के चलते अस्पताल ले जाया गया। उनमें से एक महिला गैस रिसाव वाली जगह के सबसे करीब थी। वह अमोनिया गैस के सीधे संपर्क में आ गई, उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
यावत पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह खाद्य प्रसंस्करण कंपनी की कूलिंग इकाई से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। इस घटना में तबियत बिगड़ने के बाद 17 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक पीड़ित आईसीयू में है लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बाकि 16 लोग खतरे से बाहर हैं। अमोनिया गैस लीक कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।“