Maratha Reservation: 17वें दिन खत्म हुई मनोज जरांगे की भूख हड़ताल! सीएम के हाथों जूस पीकर तोड़ा अनशन
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के औरंगाबाद दौरे की तैयारी बीजेपी और प्रशासन ने कई दिन पहले से शुरू कर दी थी। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कहा कि अमित शाह अपनी यात्रा के दौरान मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। शाह के सभा की तैयारी भी बीजेपी ने की थी।क्यों रद्द हुआ दौरा?
अमित शाह का दौरा रद्द होने को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। अमित शाह 17 सितंबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। बिहार में सुबह से ही उनके सभी कार्यक्रम होंगे और बैठक का भी आयोजन किया गया है। इसके बाद वह औरंगाबाद जाने वाले थे और फिर तेलंगाना के लिए रवाना होने की योजना थी। हालांकि, एक ही दिन में तीन राज्यों का दौरा करने की योजना में समय का तालमेल नहीं बैठ रहा था, इस कारण शाह का औरंगाबाद दौरा रद्द कर दिया गया।
पहले ऐसी थी योजना
मुक्ति दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आना था। उनकी मुख्य उपस्थिति में एमआईडीसी चिकलठाणा क्षेत्र में एक बड़ी सभा होनी थी। उनके दौरे की घोषणा गृह मंत्रालय ने भी की थी। इसके तहत अमित शाह 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से एक विशेष उड़ान से औरंगाबाद एयरपोर्ट पर शाम में पहुंचने वाले थे। उसके बाद कार से एमआईडीसी चिकलठाणा क्षेत्र में सभा स्थल पर जाने वाले थे। यह सभा शाम 5 से 6.30 बजे के बीच होनी थी। इसके बाद वह एयरपोर्ट से विशेष विमान से हैदराबाद के लिए रवाना होने वाले थे। शाह के औरंगाबाद दौरे के लिए बीजेपी ने जबरदस्त तैयारी की थी। हालांकि, अब यह दौरा ही रद्द कर दिया गया है।