यूपी से ट्रेनिंग लेकर आए ‘डॉक्टर’ ने अंगूर के खेत में खोली ड्रग्स फैक्ट्री, छापेमारी में 252 करोड़ की ‘म्याऊं म्याऊं’ जब्त
600 से ज्यादा निवेशक बने शिकार!
इन्वेस्टेमेंट एडवाइजर बनकर अंबर दलाल ने एक्टर अन्नू कपूर समेत करीब 600 लोगों को 380 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। आरोप है कि उसने कथित ‘पोंजी स्कीम’ के जरिये लोगों से धोखाधड़ी की। पीड़ित निवेशकों की शिकायत के आधार पर दलाल के खिलाफ 15 मार्च को मुंबई में प्राथमिकी दर्ज की गई। तब से ही पुलिस उसे ढूंढ़ रही थी।
ऐसे लगाया करोड़ों का चूना
मुंबई के अंधेरी इलाके में किराये की जगह पर कार्यालय चलाने वाला अंबर 14 मार्च को अचानक कार्यालय बंद कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने लोगों को उनकी पूंजी सुरक्षित रखने की कानूनी गारंटी के साथ हर महीने दो फीसदी लाभ देने का लालच दिया था।
विदेश के भी निवेशक
उसके पोंजी स्कीम में लोग 15 साल से भी ज्यादा समय से निवेश कर रहे थे। उसने निवेशकों से अंतरराष्ट्रीय ‘ब्रोकर’ के साथ खुद के रजिस्टर्ड होने का भी दावा किया था। उसके यहां अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन और दुबई के लोग भी पैसा लगाते थे। ठगी के मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब निवेशकों को इस महीने का पैसा नहीं मिला और अंबर दलाल के परिवार ने ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई।