एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा, ‘हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ अजित पवार का गठबंधन) में शामिल हुए हैं… हमने राज्य के विकास के लिए यह निर्णय लिया है। राजनीति में न कोई स्थायी दुश्मन है और न कोई स्थायी दोस्त है।’
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र की अगली पीढ़ी नहीं देखेगी सूखा… फडणवीस ने बताया ‘सूखामुक्त’ मराठवाडा का एक्शन प्लान
डिप्टी सीएम पवार ने आगे कहा, “जब प्याज (Onion Price) का मुद्दा उठा तो कई लोगों के मुझे फोन आए। विपक्ष हमेशा गलत जानकारी देता है। मैंने कृषि मंत्री धनंजय मुंडे को दिल्ली जाने को कहा। धनंजय गए और दिल्ली जाकर केंद्र से अधिकतम सहायता का अनुरोध किया। जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तुरंत दो लाख मीट्रिक टन प्याज 24 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदने का निर्णय लिया।” उहोने कहा, “हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। लेकिन हमें इससे आगे बढ़ते रहना होगा। हम महाराष्ट्र में सभी को बताना चाहते हैं कि भले ही हम महायुति (बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी अजित पवार गुट गठबंधन) में हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोगों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। मैं यहीं रहकर लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहता हूं।“
शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘बीड में फसल बीमा का मुद्दा हमेशा से विवादास्पद रहा है। लेकिन अब फसल बीमा महज 1 रुपये में किया जा रहा है। बाकि इसका भुगतान केंद्र और राज्य सरकारें करेंगी। केंद्र की योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाना है। हम यहां लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हैं। पद पाने के लिए केवल महायुति नहीं की हैं। बीड के लोगों के मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए नागपुर के आगामी सत्र में बजट आवंटित किया जाएगा… इस बजट से बीड के लोगों की समस्या का समाधान किया जायेगा।’