मुंबई

Maharashtra: बीजेपी नहीं, NCP के ही साथ हूं… अजित पवार ने बगावत की अटकलों पर लगाया विराम

Ajit Pawar Press Conference: महाराष्ट्र एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के कथित विद्रोह की अटकलों के बीच आज पार्टी नेता अनिल पाटिल ने उनसे मुलाकात की। मुंबई में मुलाकात के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, ‘दादा’ एनसीपी के साथ हैं, उन्होंने किसी और से चर्चा नहीं की है।
 
 

मुंबईApr 18, 2023 / 03:15 pm

Dinesh Dubey

अजित पवार

NCP Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही चर्चाओं और घटनाक्रमों को देखते हुए कई तरह की भविष्यवानियाँ की जा रही है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की खबरों से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई। हालांकि पार्टी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ विद्रोह करने के दावों पर खुद अजित पवार ने अब स्पष्टीकरण दिया हैं।
एनसीपी छोड़ने की ख़बरों पर दिग्गज नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा, “मेरे बारे में फैली अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं एनसीपी के साथ हूं और पार्टी के साथ रहूंगा। मैंने किसी विधायक के हस्ताक्षर नहीं लिए हैं। अब सभी अफवाहें बंद होनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें

शिवसेना के बाद राकांपा को निपटाने की तैयारी? बीजेपी के साथ जाएंगे अजित पवार, NCP के 53 में से 40 विधायक भी

इससे पहले एनसीपी नेता अजित पवार के कथित रूप से बगावत करने की अटकलों के बीच पार्टी नेता अनिल पाटिल ने उनसे मुंबई में मुलाकात की। पाटिल ने मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा, “आज मैंने उस न्यूज के बारे में चर्चा की, जो 2-3 दिन से चल रही थी। जो खबर में चल रहा है वैसा कहीं पर चर्चा नहीं हुआ है। तो इसे रोकना चाहिए क्योंकि आज तक कोई चर्चा दादा और किसी और की नहीं हुई है। हम अजित दादा के साथ हैं और आगे भी रहने वाले हैं और अजित दादा एनसीपी के साथ हैं।“
https://twitter.com/ANI/status/1648249631606996992?ref_src=twsrc%5Etfw

शरद पवार ने क्या कहा?

पुणे जिले के पुरंदर इलाके में शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि मीडिया के दिमाग में जो चर्चा चल रही है, वह हमारे दिमाग में नहीं चल रही। पवार ने कहा, ‘‘ इन सब पर बात करने का कोई फायदा नहीं है। इन खबरों का कोई मतलब नहीं है। मैं एनसीपी और अपने सभी साथियों के बारे में यह कह सकता हूं कि हमारी बस एक सोच है कि पार्टी को मजबूत बनाया जाए और किसी के मन में कोई और विचार नहीं है।’’
शरद पवार ने मुंबई में राकांपा विधायकों की बैठक बुलाए जाने की खबरों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि किसी ने भी ऐसी कोई बैठक नहीं बुलाई है। उन्होंने कहा, ‘‘ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल अपने क्षेत्र में स्थानीय चुनाव में व्यस्त हैं और पार्टी नेता अजित पवार भी पार्टी के काम में व्यस्त हैं।’’

क्यों फैली बगावत की खबर!

शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) की घटक है, जिसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस भी शामिल हैं। दरअसल अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम के बारे में अटकलें पिछले हफ्ते तब शुरू हुईं जब उन्होंने अचानक अपनी निर्धारित बैठकें रद्द कर दीं। तब उन्होंने कई ऐसी टिप्पणियां कीं जो बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के प्रति नरम रुख दिखाती है।
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने इन अटकलों को यह कहकर और बढ़ा दिया कि शरद पवार ने हाल ही में उद्धव ठाकरे से कहा था कि उनकी पार्टी कभी भी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएगी, भले ही उनकी पार्टी के विधायक चले जाये। जो बीजेपी में शामिल होंगे यह उनका निजी फैसला होगा।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: बीजेपी नहीं, NCP के ही साथ हूं… अजित पवार ने बगावत की अटकलों पर लगाया विराम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.