एनसीपी नेता चंद्रिकापुरे अब विधायक बच्चू कडू (Bachhu kadu) की प्रहार पार्टी से मैदान में उतरने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अजित पवार गुट की नेता आभा पांडे ने भी नागपुर से बगावत कर दी है।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘घड़ी’ अजित पवार के पास ही रहेगी
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले बच्चू कडू ने ‘परिवर्तन महाशक्ति’ नाम से तीसरा गठबंधन बनाया। गोंदिया जिले के मोरगांव अर्जुनी विधानसभा विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे और उनके बेटे सुगत चंद्रिकापुरे प्रहार पार्टी में शामिल हो गये हैं। इससे वहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि मोरगांव अर्जुनी से अजित गुट के निवर्तमान विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे को टिकट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन हाल ही में बीजेपी से अजित पवार गुट में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले को चंद्रिकापुरे की जगह टिकट दे दिया गया।
नागपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अजित पवार की एनसीपी की नेता आभा पांडे ने निर्दलीय के तौर पर अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की है कि वह किसी भी हालत में नागपुर पूर्व से अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं लेंगी।
उन्होंने कहा, मेरी लड़ाई बीजेपी उम्मीदवार से है। बीजेपी के निवर्तमान विधायक और इस बार के प्रत्याशी कृष्णा खोपड ने पंद्रह साल में कोई विकास कार्य नहीं किया है। इसलिए जनता ने मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का आग्रह किया। उन्होंने निर्दलीय के तौर पर पर्चा भी भर दिया है। आभा पांडे अजित पवार गुट की प्रदेश सचिव और राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं।