मुंबई

महाराष्ट्र कैबिनेट पर सस्पेंस के बीच अमित शाह से मिले अजित पवार, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

Ajit Pawar : अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार 14 दिसंबर को होगा।

मुंबईDec 12, 2024 / 07:41 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के कैबिनेट गठन पर सस्पेंस के बीच एनसीपी प्रमुख व राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनकी सांसद पत्नी सुनेत्रा पवार, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी मौजूद रहे।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट कर कहा, “आज दिल्ली में एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना सौभाग्य की बात है। इस दौरान महाराष्ट्र के विकास को लेकर चर्चा की गई।”
इससे पहले दिल्ली में संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर को होगा। फ़िलहाल बीजेपी की तरफ से इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि कैबिनेट विस्तार को लेकर अमित शाह से चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार दिल्ली पहुंचे, लेकिन शिवसेना मुखिया व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं आए।

कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय- फडणवीस

दिल्ली में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा, “…आप लोगों ने मेरे और अजित पवार के दिल्ली आने की बहुत खबरें चलाई हैं कि यह कैबिनेट विस्तार से संबंधित है। मैंने वो देखी हैं, लेकिन मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं पार्टी से जुड़ी बैठक में आया हूं और अजित पवार अपने काम से आए हैं… इसलिए इन चीजों पर ज्यादा अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है।“

यह भी पढ़ें

PM मोदी 48 घंटे में बांग्लादेश को हरा देंगे… शिवसेना विधायक ने क्यों कही यह बात?

बीजेपी नेता ने आगे कहा, “हमारी पार्टी में संसदीय बोर्ड और हमारा वरिष्ठ नेतृत्व फैसले लेता है… जहां तक ​​भाजपा कोटे से मंत्री बनाने की बात है, तो हम इस पर फैसला लेंगे। इसी तरह एनसीपी और शिवसेना अपने स्तर पर अपने मंत्रियों के नाम तय करेंगे। कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला पहले से तय है। आपको जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा…”   

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र कैबिनेट पर सस्पेंस के बीच अमित शाह से मिले अजित पवार, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.