मुंबई

महाराष्ट्र के भावी CM अजित पवार… मुंबई से नागपुर तक लगे बैनर, शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया

Ajit Pawar Future CM Banner in Mumbai Nagpur: पुणे के बाद अजित पवार के ससुराल धाराशिव (Osmanabad) में महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री अजित दादा लिखे हुए बड़े-बड़े होर्डिंग्स देखे गए। इसलिए छोटे पवार को मुख्यमंत्री पद मिलने को लेकर जोरदार चर्चा हुई।

मुंबईApr 26, 2023 / 03:20 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री अजित पवार… मुंबई से नागपुर तक NCP नेता के समर्थन में लगे बैनर

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। कभी वह बीजेपी में शामिल होने की अफवाह तो कभी महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री बनने की खबरों से महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का केंद्र बने हुए है। हालांकि एनसीपी के तमाम नेता इन अटकलों को खारिज कर रहे हैं।
पुणे के बाद अजित पवार के ससुराल धाराशिव (Osmanabad) में महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री अजित दादा लिखे हुए बड़े-बड़े होर्डिंग्स देखे गए। इसलिए छोटे पवार को मुख्यमंत्री पद मिलने को लेकर जोरदार चर्चा हुई। इस बीच एनसीपी नेता के समर्थकों ने मुंबई और नागपुर में भी अजित पवार का बैनर भावी मुख्यमंत्री बताते हुए लगाया है। इस बैनरबाजी से सवाल उठ रहा है कि आखिरकार विपक्षी खेमे में क्या सियासी खिचड़ी पक रही है।
यह भी पढ़ें

महाविकास आघाडी में मतभेद! नाना पटोले बोले- नहीं बनी बात तो, हमारा भी प्लान तैयार


‘हुकुम का इक्का CM के लिए अजित दादा ही पक्का…’

अजित दादा ‘भविष्य के मुख्यमंत्री’ के होर्डिंग्स राज्य की उप राजधानी यानी नागपुर में लगाए गए हैं। इस होर्डिंग पर लिखा है कि ‘वादे का पक्का, हुकुम का इक्का मुख्यमंत्री पद के लिए अजित दादा ही पक्का’। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री वाले होर्डिंग्स पर शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल समेत कई एनसीपी नेताओं की तस्वीरें भी हैं।

अंतिम क्षण तक NCP में ही रहूंगा- अजित पवार

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने मंगलवार को दोहराया कि वह अपने अंतिम समय तक एनसीपी में ही रहेंगे। महाराष्ट्र के बारामती में पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए पवार ने कहा, “मेरे बारे में कई तरह की अटकलें लगाई गईं और अफवाहें फैलाई गईं। बिना किसी कारण के मेरे चारों ओर संदेह का घेरा बनाया गया था, लेकिन किसी भी अफवाह का शिकार हुए बिना मैं अपना काम जारी रख रहा हूं।”

शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया

वहीँ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने भी भतीजे अजित पवार के भावी सीएम वाले पोस्टर (Sharad Pawar on Ajit Pawar Future CM Poster) पर प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों के सवाल पर शरद पवार ने कहा, “अजित पवार ने खुद कहा है कि उन्हें भविष्य का मुख्यमंत्री बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है।” कहा जा रहा है कि एनसीपी कार्यकर्ताओं की ओर से ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत अन्य हिस्सों में अजित पवार के समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के भावी CM अजित पवार… मुंबई से नागपुर तक लगे बैनर, शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.