मुंबई

Maharashtra Election: अजित पवार को झटका! चुनाव से पहले NCP के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

Ajit Pawar NCP: 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।

मुंबईOct 24, 2024 / 06:39 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। सभी पार्टियां अपने वोटरों को साधने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस बीच डिप्टी सीएम अजित पवार को बड़ा झटका लगा है।
समीर भुजबल (Sameer Bhujbal) ने अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज प्रेस कांफ्रेंस कर एनसीपी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही भुजबल ने नंदगांव-मनमाड विधानसभा क्षेत्र (Nandgaon-Manmad Assembly Constituency) से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। महायुति में नंदगांव सीट शिवसेना के खाते में गई है और शिंदे गुट के नेता सुहास कांदें को यहां से उम्मीदवारी दी गई है।
एक दिन पहले ही अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र से अजित पवार एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। एनसीपी की पहली सूची में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को फिर से मौका दिया गया है, जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के समय अजित दादा के साथ आये थे।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: सर्वे के नाम पर दावा छोड़ा, लेकिन अब नहीं! महायुति में 30 सीटों पर संग्राम, दिल्ली में बड़ी बैठक

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसकी अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: अजित पवार को झटका! चुनाव से पहले NCP के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.