आईएमडी मुंबई (IMD Mumbai) के डायरेक्टर सुनील कांबले ने कहा, “पहले उम्मीद थी कि नववर्ष पर तापमान 16 से 17 डिग्री तक हुआ तो लोग मौसम का आनंद ले सकेंगे, लेकिन न्यूनतम तापमान 19-20 डिग्री के आसपास था और अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री था… आने वाले 3 से 4 दिनों तक यही तापमान बना रहेगा… मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के ऊपर चले गया था लेकिन कल से ही यह 140 के आसपास मध्यम श्रेणी में है…”
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र के स्कूल में घुसा भैंसा, मचा हड़कंप, 15 छात्र हुए घायल (VIDEO)
मौसम के जानकारों का कहना है कि नए साल की शुरुआत में मुंबई में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और गुरुवार तक न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। जबकि वीकेंड पर मुंबई का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। पछुआ हवाओं और उत्तर से आने वाली ठंड मौसम के कारण अगले कुछ दिनों में राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दक्षिणी तट पर कम दबाव का क्षेत्र और समुद्र के पानी के वाष्पीकरण के कारण महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में बादल छाए हुए हैं और ठंड कम हो गई है। अगले 24 घंटों में यह परिस्थिति बदल सकती है, नतीजतन ठंड की वापसी होगी।